TRENDING TAGS :
सहारनपुर दंगा : जब 'बेशर्म नेता' अस्पताल में करने लगे हो-हल्ला, दिखाया गया बाहर का रास्ता
सहारनपुर : कहते हैं किसी का गम किसी और के लिए खुशियाँ लेकर आता है। ठीक ऐसा ही सहारनपुर में हो रहा है, यहाँ के जातीय दंगे राजनैतिक दलों के लिए अपनी रोटियां सेकनें का बढ़िया मौका बन कर हाथ लग गए हैं। मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा कर वापस लौटी। तो बुधवार को रालोद नेता जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में घायलों को देखने आ धमके। यहाँ उनकी एक दलित महिला नेता से नोंकझोंक हो गई। लड़ते नेताओं ने ये भी नहीं सोचा की उनके इस दंगल से मरीजों को कितनी परेशानी हो रही होगी
ये भी देखें :सहारनपुर हिंसा: योगी सरकार की कार्रवाई, DM एनपी सिंह और SSP सुभाष चंद दुबे सस्पेंड
बुधवार शाम लगभग पांच बजे रालोद नेता और पूर्व मंत्री योगराज सिंह अपने कुछ साथीयों के साथ मंडल जिला अस्पताल जा पहुंचे। इसी दौरान जिला अस्पताल में पहले से मौजूद दलित नेत्री पुनीता गौतम ने इनका विरोध किया। कहा कि जब सबकुछ बर्बाद हो गया तो दलितों के प्रति झूठी हमदर्दी क्यों। इसी बात को लेकर रालोद नेताओं और दलित नेत्री में काफी देर तक गरमागरम बहस होती रही। बवाल बढ़ने पर वहां तैनात सेना के जवानों ने दोनों पक्षों को आगे से अस्पताल न आने की हिदायत देकर बाहर निकाल दिया।