TRENDING TAGS :
पकड़ा गया दबंग खान को जान से मारने की धमकी देने वाला बदमाश, जानें कौन
थाना शिकोहाबाद और क्राइम ब्रांच पुलिस की भूड़ा नहर के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान डेढ़ लाख इनामी रविंद्र उर्फ़ काला पुलिस के हाथों लग गया। बता दें कि पंजाब का रहने वाला ये वांटेड क्रिमिनल कोई छोटा मोटा अपराधी नहीं है। ये बॉलीवुड के दबंग खान सल
फिरोजाबाद: थाना शिकोहाबाद और क्राइम ब्रांच पुलिस की भूड़ा नहर के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान डेढ़ लाख इनामी रविंद्र उर्फ़ काला पुलिस के हाथों लग गया। बता दें कि पंजाब का रहने वाला ये वांटेड क्रिमिनल कोई छोटा मोटा अपराधी नहीं है। ये बॉलीवुड के दबंग खान सलमान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है।
एक पुलिसकर्मी भी घायल:
- गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
- इस दौरान पंजाब का वांटेड क्रिमिनल रविंद्र घायल हो गया। वहीँ दो बदमाश फरार हो गए।
- पूछताछ के दौरान पता चला कि वो कोई मामूली अपराधी नहीं है। उसको तीन राज्यों की पुलिस काफी समय से तलाश रही है।
- रविंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसपर डेढ़ लाख का इनाम है।
- वो सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।
पुलिस खंगाल रही पुराने रिकार्ड्स
- पुलिस रविंद्र के पुराने आपराधिक रिकार्ड्स खंगाल रही है।
एसएसपी के मुताबिक़
डॉ मनोज कुमार सिंह (एसएसपी ) का कहना है कि पुलिस को खबर मिली थी कि पंजाब राज्य का शातिर कुख्यात बदमाश रविन्द्र उर्फ काली फ़िरोज़ाबाद जिले शिकोहाबाद भूढा नहर के जंगलों में शरण लिए हुई है। इस पर क्राइम बांच पुलिस और थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश जंगलों में शुरू कर दी। तभी पुलिस और रविन्द्र उर्फ काली और उसके साथियों से मुठभेड़ हो गई जिसमे काली घायल हो गयासाथ ही एक पुलिसवाले को भी गोली लगी है।
Next Story