×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी जी! गोरखपुर में 'लोकार्पण' से पहले ढह गई पानी की टंकी

Rishi
Published on: 9 Oct 2017 4:16 PM IST
योगी जी! गोरखपुर में लोकार्पण से पहले ढह गई पानी की टंकी
X

गोरखपुर: जहां केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े फैसले लेने की बात कहती नजर आती है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के अपने शहर गोरखपुर के जल निगम में भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है। खजनी के धाधूपार टोले में बनाई गई पानी की टंकी लोकार्पण से पहले इसी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

ये भी देखें: समाजवादी कभी भ्रष्टाचार और परिवारवाद के साथ नहीं हो सकता : नीतीश

क्या है मामला

टोले में पेयजल की सप्लाई के लिए एक करोड़ सत्तावन लाख खर्च कर पानी की टंकी का निर्माण हुआ। सोमवार जब उसमें पानी भरा जा रहा था, तभी टंकी भरभरा कर गिर गई। चपेट में आए दो मजदूर गंभीर तौर पर घायल हुए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जल निगम के अधिकारियों ने ठेकेदार के खिलाफ खजनी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।निगम के अधिकारियों ने आरंभिक जांच में पाया कि ठेकेदार ने निर्माण में गड़बड़ी की है।

ये भी देखें: ‘द वायर’ की खबर पर सिद्धार्थनाथ सिंह बोले- यही है ‘सुपारी जर्नलिज्म’

चलिए मान लेते हैं, कि निर्माण में घोटाला हुआ लेकिन जल निगम का कोई अधिकारी इस बारे में जानता नहीं था। ये बात गले से नहीं उतरती। सभी को पता है कि यूपी में किसी भी ठेके को पाने और बाद में पेमेंट के लिए क्या करना पड़ता है।

हां! एक बात और जब कोई सरकारी निर्माण होता है तो संबंधित विभाग के इंजिनियर-अधिकारी समय-समय पर साइट पर जाकर निर्माण की गुणवत्ता परखते हैं। तो यहां कैसे इतनी बड़ी लापरवाही हो गई।

ये भी देखें: बिहार कांग्रेस कार्यालय बना मछली मंडी, पूर्व अध्यक्ष समर्थकों सहित पिटे !

जांच में ये बिंदु भी हों शामिल

-ठेकेदार ने इससे पहले कितना काम किया। क्या ठेकेदार को किसी की सिफारिश पर काम मिला तो वो कौन था।

-उसके पिछले निर्माण कार्य की भी जांच हो।

-जब टंकी का निर्माण चल रहा था तब किसी अधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता परखी या नहीं। यदि परखी तो कैसे घोटाला पकड़ में नहीं आया।

-कोई अधिकारी यदि साइट पर नहीं गया तो क्यों नहीं गया। किसके आदेश के बाद उसने गुणवत्ता नहीं परखी।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story