TRENDING TAGS :
जब जादूगर ओपी शर्मा का कुत्ता शो से हुआ गायब, मच गया हड़कंप
जादूगर ओपी शर्मा के मैजिक शो से रहस्मय हालात में गायब कुत्ते को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। ओपी शर्मा की शिकायत पर कुत्ते की तलाश में लगी पुलिस टीम को अलीगंज से सफलता मिली। सीओ हज़रतगंज के नेतृत्व में लोको चौकी इंचार्ज जितेंद्र वर्मा ने कुछ ही घण्टों में कुत्ते को बरामद किया।
लखनऊ : जादूगर ओपी शर्मा के मैजिक शो से करतब दिखाने वाला कु्त्ता गायब हो गया था। जिसे लेकर शों में हड़कंप मच गया था। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है। क्योंकि रहस्मय हालात में गायब कुत्ते को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। ओपी शर्मा की शिकायत पर कुत्ते की तलाश में लगी पुलिस टीम को अलीगंज से सफलता मिली। सीओ हज़रतगंज के नेतृत्व में लोको चौकी इंचार्ज जितेंद्र वर्मा ने कुछ ही घण्टों में कुत्ते को बरामद किया।
यह भी देखें... दहशत के साए में जायरा वसीम, ठुकराया इतने करोड़ का ये ऑफर
आपको बता दें, जादूगर ओपी शर्मा के मैजिक शोें में ये लापता कुत्ता करतब दिखाता है। ये कुत्ता अजीबों-गरीब करतबों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करता है।
अंधविश्वास को समाज से बाहर निकालने की मुहिम के तहत शुक्रवार को जादूगर ओपी शर्मा ने शहर में अपना सौवां शो पूरा किया। रविंद्रालय में आयोजित शो में इस दौरान लखनऊ के जादूगरों ने उन्हें सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर जादूगर एसके शर्मा ने कहा कि ओपी शर्मा शहर के गौरव हैं। कई बार देश-विदेश में सम्मानित हो चुके ओपी शर्मा ने अब तक 38,800 से अधिक शो करने का कीर्तिमान बनाया है।
यह भी देखें... ये पर्दे पर किसी से भी भिड़ जाते हैं, लेकिन घर में बीवी लाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते
जादूगर ओपी शर्मा ने कहा कि लखनऊवासियों की जादू के प्रति रुचि को देखते हुए शो को 13 जुलाई तक बढ़ाया गया है। इस अवसर पर जादूगर एसआई रिजवी, सर्वेश, एसके सिंह, विशाल व आफताब सिंह, अमित सिंह, सुरेश सिंह, सागर सिंह व राम भजन शर्मा मौजूद रहे।