TRENDING TAGS :
पत्नी को पहना रहा था जींस, गुस्साई बीवी ने किया कुछ ऐसा ...दंग रह गए लोग!
अबतक आपने मियां- बीवी की लड़ाई के बहुत किस्से सुने होंगे। मगर जो हकीकत हम आपको बताने जा रहे हैं वो बाकियों से बिलकुल जुड़ा है। कानपुर में पति-पत्नी के बीच पहनावे को लेकर बहस हो गई।
- बीलमना गांव के निवासी नेत्रपाल पुत्र राजवीर सिंह और उसके बड़े भाई की शादी एकसाथ चार वर्ष पहले हुई थी।
-शादी के समय दोनों की उम्र कम थी इसलिए विदाई नही की गई थी।
- देर रात उसने पत्नी को जीन्स टॉप पहनाया तो पत्नी ने मना किया और जबरदस्ती करने पर पहन लिया।
-रात करीब एक बजे नीतू को परिवार में किसी ने देख लिया और वो वापस आई और नेत्रपाल पर हासिये से वार कर दिया।
- तीन वार करने पर घायल नेत्रपाल चिल्लाया तो परिजन आए और भागती हुई बहु नीतू को पकड़ कर धुनाई कर दी।
- गांव के लोगो ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर आई पुलिस ने नेत्रपाल को पहले सीएचसी पहुचाया और फिर वहां से उसे जिला अस्पताल और फिर एसएन भेजा।
- घायल पत्नी नीतू को प्राथमिक उपचार के बाद महिला थाने भेजा गया है।
दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
- उसने मुझसे फोन मांगा तो मैंने नही दिया। इस बात पर उसने मुझे घायल कर दिया और भाग गई।
- सड़क पर पहले से उसका प्रेमी दो मोटरसाइकिलों के साथ खड़ा था पर तब तक गांव वालों ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक
- इस सम्बंध में एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे का कहना है कि गांव भीलमना में पत्नी द्वारा पति को मारने की कोशिश का मामला सामने आया है।
- प्रारम्भिक जांच में पत्नी ही आरोपी प्रतीत हो रही है। पूछताछ जारी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।