TRENDING TAGS :
गांव प्रधान संग रंगरेलियां मनाते पकड़ी गई पत्नी, मचा हडकंप
सहारनपुर : होटल में अपनी पत्नी को एक युवक के साथ रंगरलियां मनाते देख पति ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को कोतवाली ले आई, जबकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फरार युवक क्षेत्र के एक गांव का प्रधान है। वहीं, विवाहिता के पक्ष में कोतवाली पहुंचे उसके भाई ने बहनोई पर ही उसकी बहन के अपहरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
सोमवार की दोपहर नगर के मजनूवाला रोड स्थित एक होटल पर उस समय हंगामा हो गया जब क्षेत्र के गांव हाशिमपुरा निवासी एक व्यक्ति ने होटल में अपनी पत्नी के साथ एक गांव के प्रधान के होने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल से महिला को हिरासत में ले लिया, जबकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
पीड़ित पति ने महिला पर चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए अपने साले पर ही पत्नी से गलत कार्य कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पति के मुताबिक करीब एक साल पूर्व उसका विवाह हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद ही ससुराली उसकी पत्नी को अपने साथ ले गए और महिला थाने मे उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करा दिया था।
आरोप है कि सोमवार की दोपहर जब उसने अपनी पत्नी को एक गांव के प्रधान के साथ रंगरलिया मनाते हुए होटल में पकड़ा तो उसका साला भी वहां मौजूद था। वहीं, गांव मानकी निवासी विवाहिता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह अपनी बहन के साथ एक होटल में चाय पीने गया था।
इसी दौरान वहां पहुंचे उसकी बहन के पति ने शोर-शराबा करते हुए उसकी बहन को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। उन्होंने ये भी बताया कि उसकी बहन और उसके पति के बीच कोर्ट में मामला चल रहा है, जिसके चलते ही पति उसकी बहन पर गलत आरोप लगा रहा है। कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया मामला उनके संज्ञान में है। जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।