TRENDING TAGS :
इस युवती के साथ जो सलूक डॉक्टर ने किया, उसे सुनकर 'भगवान' से भरोसा उठ जाएगा
पीड़िता ने बताया कि लगभग छह माह पहले मुझे पेट में दर्द हुआ था । खुद को दिखाने के लिए मैं हरबंश मोहल स्थित यूनानी हास्पिटल गई थी। वहां पर मेरी मुलाकात डॉक्टर जगजीवन राम से हुई थी।
कानपुर: एक शादीशुदा महिला ने डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि थाने में जब वो अपनी फरियाद ले कर गई तो उसे भगा दिया गया।
इसके बाद वो उच्च अधिकारियों के पास भी एप्लीकेशन दी लेकिन उसकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को महिला दोबारा एडीजी कानपुर से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची । एडीजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए है।
ये भी पढ़ें...कानपुर में पकड़ा गया किडनी निकालकर बेचने वाला गिरोह
ये है पूरा मामला
किदवई नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने प्राईवेट हास्पिटल में नियुक्त एक डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि हरबंस मोहल में यूनानी हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर जगजीवन राम ने जबरन रेप किया है।
विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की है इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी है। जब मैं अपनी फरियाद लेकर किदवई नगर थाने गई तो मुझे वहां से भगा दिया गया। इसके बाद एसएसपी के ऑफिस गई फिर भी सुनवाई नही हुई। सोमवार को दोबारा एडीजी कानपुर के दफ्तर पर फरियाद लेकर आई हूं।
ये भी पढ़ें...कानपुर में बोले PM मोदी, हमारे ही कुछ लोग पाकिस्तान की कर रहे मदद
पीड़िता ने बताया कि लगभग छह माह पहले मुझे पेट में दर्द हुआ था । खुद को दिखाने के लिए मैं हरबंश मोहल स्थित यूनानी हास्पिटल गई थी। वहां पर मेरी मुलाकात डॉक्टर जगजीवन राम से हुई थी। डॉक्टर ने मेरा मोबाइल नंबर लिया था। एक दिन डॉक्टर का फोन आया कि मेरे यहां पर नर्स की जगह खाली है यदि तुम्हे नौकरी करना हो तो बताओ। मैंने नौकरी के लिए हां कर दिया।
इसके बाद वो दो बार मेरे घर पर भी आया और परिवार के लोगों से मुलाकात की। जून की शुरुआत में डॉ. जगजीवन राम का फोन आया और उसने मुझे घर पर बुलाया और कहा कि नौकरी के संबंध में बात करनी है। जब मैं उसके घर पहुंची तो उसने मेरे साथ जबरन रेप किया और विरोध करने पर उसने मारपीट भी की थी।
एसपी वेस्ट संजीव सुमन के मुताबिक एक महिला ने डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाया है । महिला का कहना है कि कई बार थाने गई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई है। मैंने इस संबंध में थानाध्यक्ष से बात की है और महिला को थाने भेजा है। घटना की जांच कर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...लव जिहाद का नया मामला, खुद को हिन्दू बताकर कानपुर के मुस्लिम ने किया खेल