×

कहीं लगाई आग तो कहीं सड़क जाम, UP में कुछ इस तरह महिलाओं ने किया शराब का काम तमाम

प्रदेश में शराबबंदी को लेकर महिलाएं अब खुलकर सामने आ रही है। प्रदेश में जगह जगह महिलाएं शराब का विरोध कर रही हैं।बागपत हो या स

tiwarishalini
Published on: 4 April 2017 5:56 PM IST
कहीं लगाई आग तो कहीं सड़क जाम, UP में कुछ इस तरह महिलाओं ने किया शराब का काम तमाम
X

बागपत/कासगंज/सहारनपुर : प्रदेश में शराबबंदी को लेकर महिलाएं अब खुलकर सामने आ रही है। प्रदेश में जगह जगह महिलाएं शराब का विरोध कर रही हैं। बागपत हो या सहारनपुर ,हर तरफ महिलाओं में आक्रोश नज़र आ रहा है। कही महिलाएं सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रही हैं तो कहीं ठेके पर धावा बोल रही हैं।

ऐसी ही तस्वीर सामने आई बागपत से, जहां महिलाओं ने एक शराब के ठेके पर धावा बोल दिया और वहां मौजूद शराब सेल्समैन को जमकर पीटा। उनके इस हौसले को देख आस पास के लोग भी सड़को पर आ गए और जाम लगा दिया।

कहां का है मामला ?

-मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का हैं जहां बड़ौत छपरौली रोड पर बसी कृष्णा कॉलोनी में कुछ दिनो से एक शराब का ठेका चल रहा था।

-कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि आए दिन ठेके पर शराब खरीदने आने वाले लोग उनसे अभद्रता करते हैं ।

-वो कई बार इसका विरोध भी कर चुकी हैं लेकिन कोई नही माना जिसके चलते आज उनसब ने ये कदम उठाया।

आगे की स्लाइड में देखें कासगंज में महिलाओं का विरोध...

शराब के ठेकों पर लगाई आग

-सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते हाइवे से शिफ्ट होकर रिहाइशी इलाकों में शराब की दुकाने खोले जाने का महिलाएं विरोध कर रही हैं ।

-साथ ही कासगंज जिले में महिलाओं ने पूर्व में स्थित शराब की दूकानों को भी हटाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है।

-महिलाओं ने आज(4 अप्रैल ) इसी क्रम में हाथों में लाठी डंडे लेकर कासगंज के सिटी मोहल्ले में पहले से चल रही एक शराब की दूकान को हटाने के लिए प्रदर्शन के दौरान दुकान को आग के हवाले कर दिया

-मामले का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी ?

-कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस शराब के ठेके पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई हैं। इस सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी और जांच होगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें सहारनपुर में शराब के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

नेशनल और स्टेट हाईवे से शराब ठेकों को हटाए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही ठेकों का विरोध बदस्तूर जारी है। सांवलपुर नवादा में भी मंगलवार को ग्रामीणों ने शराब ठेके में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। थाना सदर बाजार पुलिस ने बामुश्किल ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करते हुए स्थिति विस्फोटक होने से बचा ली।

-सहारनपुर में भी अभी तक नेशनल व स्टेट हाईवे से 72 ठेकों को हटा दिया गया है और शहर के भीतर ही 9 बारो में भी शराब परोसने पर पाबंदी लगी है।

-ऐसे में हाईवे से हटाए गए ठेकों को आस पास के क्षेत्रों में स्थापित किए जाने के प्रयासों का चारो और जमकर विरोध चल रहा है।

-कई जगह तोड़फोड़, आगजनी व लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं।

-मंगलवार 4 अप्रैल को थाना सदर बाजार क्षेत्र के फतेहपुर जट के निकट सांवलपुर नवादा में स्थापित किए गए शराब ठेके पर पहुंच ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया। भीड़ में शामिल महिलाओं-पुरुषों ने ठेके में तोड़फोड़ की।

-सामान भी लूट लिया गया और भड़के ग्रामीणों ने ठेके में आगजनी भी कर डाली।

-हंगामे की सूचना मिलते ही थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story