×

योगी सरकार की टेढ़ी नजर अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर, 6 बिल्डर्स के 17 प्रोजेक्ट्स रद्द किए

aman
By aman
Published on: 19 April 2017 8:26 PM IST
योगी सरकार की टेढ़ी नजर अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर, 6 बिल्डर्स के 17 प्रोजेक्ट्स रद्द किए
X
योगी सरकार की टेढ़ी नजर अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर, 6 बिल्डर्स के 17 प्रोजेक्ट्स रद्द किए

लखनऊ/नोएडा: गोमती रिवर फ्रंट और जेपी इंटरनेशनल सेंटर के बाद अब योगी आदित्यनाथ सरकार की टेढ़ी नजर यमुना एक्सप्रेस और इससे जुड़े प्रोजेक्ट्स पर है। इसी के तहत यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रि‍यल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर बनने वाले 6 बिल्डर के 17 प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि इनमें से अधिकतर प्रोजक्ट्स को मंजूरी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार के दौरान मिली थी।

इनमें जिन बिल्डरों के प्रोजक्ट्स हैं इनमें गौर सन्स, जेपी ग्रुप, अजनारा और ओरिस इंफ्रा के प्रोजेक्ट शामिल हैं। YEIDA की इस कार्रवाई के बाद इससे जुड़े निवेशकों में घबराहट का माहौल है। प्राधिकरण का कहना है कि बिल्डर बिना नक्शा मंजूर कराए अवैध तरीके से इन प्रोजेक्ट पर निर्माण करावा रहे थे।

सपा-बसपा सरकार में मिली थी मंजूरी

बता दें, कि YEIDA ने जिन प्रोजेक्ट्स को रद्द किया है उनमें से अधिकतर को मंजूरी समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार के दौरान मिली थी। बिल्डरों को अब नए सिरे से बिल्डिंग बनाने हेतु नक्शा मंजूर करने के लिए आवेदन करना होगा। जानकारी टी ये भी मिल रही है कि कुछ बिल्डरों ने तो बिना निर्माण कार्य के फ्लैट बुक कर रखे थे।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

प्राधिकरण की आपत्ति पर नहीं देते थे जवाब

नक्शा मंजूर कराने का आवेदन करने के बाद प्राधिकरण ने इस पर आपत्ति जताई। लेकिन इन बिल्डरों ने प्राधिकरण की आपत्ति का कोई जवाब तक नहीं दिया। उनका बिल्डिंग प्लान नियोजन विभाग में लटका रहा। जबकि नियमित आवेदन करने के छः महीने में अगर बिल्डिंग प्लान का नक्शा मंजूर नहीं होता तो स्वतः रद्द माना जाता है।

राज्य सरकार से मिली थी सौगात

उल्लेखनीय है कि जेपी इंफ्राटेक को यमुना एक्सप्रेस-वे निर्माण के बदले प्रदेश सरकार से हुए समझौते के तहत 500 हेक्टेयर जमीन एक्सप्रेस-वे के किनारे दिया गया था। बताया जाता है कि बिल्डरों ने सत्ता तक अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर बिल्डिंग प्लान का नक्शा मंजूर न होने का परवाह नहीं किया।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story