×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

क्यों योगी जी ! तो क्या अब बीजेपी का गुंडाराज चलेगा यूपी में ?

Rishi
Published on: 21 March 2017 10:03 PM IST
क्यों योगी जी ! तो क्या अब बीजेपी का गुंडाराज चलेगा यूपी में ?
X

महोबा : बीजेपी ने गुंडाराज को ख़त्म करने के वादे पर जनादेश पा लिया लेकिन गुंडाराज है कि ख़त्म होता नहीं दिख रहा। बुंदेलखंड के महोबा में बीजेपी के कार्यकर्ता ही अब सत्ता के मद में गुंडई पर उतारू हो चले है। आधा दर्जन भाजपाईयों ने घर में घुसकर पहले तो 10 हजार रुपये प्रति माह रंगदारी मांगी, और बाद में माँ सहित भाई बहन को जमकर पीटा। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी तो बौखलाकर दबंगों ने फिर हमला कर दिया। पीड़ित परिवार न्याय के लिए कोतवाली पहुंचा, जहाँ सत्ता के दबाब में पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के स्थान पर परिवार के एक सदस्य को ही गिरफ्त में ले लिया।

न भ्रष्टाचार और न गुंडाराज, ये नारा प्रदेश की बीजेपी सरकार का है लेकिन जीत की ख़ुशी में मदहोश बीजेपी कार्यकर्ता अब रंगदारी और गुंडई पर उतारू है। मामला बुंदेलखंड के महोबा का है, दरअसल महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले मनोज दीक्षित के दो पुत्र संदीप और प्रिंस डंपर चलवाते है।

इनका आरोप है कि इनसे बीजेपी कार्यकर्ता सागर सिंह और वैभव कटारे 10 हजार रुपये की प्रति माह रंगदारी की मांग कर रहे थे। आज भी वैभव अपने आधा दर्जन साथियों के साथ घर आया और रंगदारी की मांग की। यहीं नहीं संदीप की छोटी बहन के साथ बदसलूकी भी की। जब इस बात का विरोध परिवार ने किया तो उन्हें बड़ा महंगा पड़ा। सभी ने दोनों भाइयों,बहन और माँ के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित ज्योति ने डायल 100 को सुचना दी लेकिन सभी आरोपी मार पीट कर मौके से फरार हो गए। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में फिर सभी अपने एक दर्जन साथियों के साथ आये और परिवार पर टूट पड़े। परिवार द्वारा मदद के लिए शोर मचाने पर आरोपी दो बाइक छोड़ कर भाग गए । घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी जीतेन्द्र दुबे और कोतवाली पुलिस भी पहुंची, लेकिन सत्ता का दबाब देखे पुलिस ने आरोपियों को पकड़ना तो दूर पीड़ित परिवार के एक सदस्य प्रिंस को ही हवालात में डाल दिया।

देखते ही देखते कोतवाली में आरोपियों के बचाव में तमाम बीजेपी कार्यकर्ता इकठ्ठा हो गए। पीड़ित परिवार कोतवाली में ही रोता बिलखता रहा मगर उनकी मदद न तो खाकी ने की और न ही सत्ता के नुमाइंदों ने। वो तो सिर्फ मामले को ख़त्म करने के लिए पुलिस पर दबाब बनाते नजर आये। बेटी ज्योति ने बताया कि घर में घुसकर सत्ता के लोग गुंडई कर रहे है ऐसी सरकार आई है तो गुंडाराज ख़त्म करने की बात कह रही है मगर इनके ही लोग गुंडई कर रहे है।, हमारी कोई सुनवाई नहीं उन्ही की सुनी जा रही है।

ज्योति ने कहा कि खुलेआम गुंडई हो रही है, और गुण्डा टैक्स मांगा जा रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं जो रही। रोते हुए संदीप अपनी आपबीती और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की गुंडई की शिकायत योगी जी तक पहुँचाने की गुहार लगाता रहा।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story