×

पुलिस वालों के कारनामों पर नाराज सीएम योगी ने लिया एक्शन, चार घटनाओं में कार्रवाई

Rishi
Published on: 2 Jun 2017 9:26 PM IST
पुलिस वालों के कारनामों पर नाराज सीएम योगी ने लिया एक्शन, चार घटनाओं में कार्रवाई
X
IAS संजीव सरन पर गिरी गाज, वन व पर्यावरण से हटाए गए, 25 की तैनाती में फेरबदल

लखनऊ : पिछलों दिनों खाकी की करतूतों ने सरकार की खूब किरकिरी कराई। इससे नाराज सीएम योगी अब एक्शन मोड में आ गए हैं। उनके निर्देश पर ऐसे पुलिस वालों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। जिनके कारनामों ने सरकार को असहज स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था।

हिस्ट्रीशीटर ने किया दारोगा का सम्मान, सरकार ने दी सजा

मथुरा के राधा कुण्ड गोवर्धन के चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र का हिस्ट्रीशीटर रोहन सिंह ने सम्मान करते हुए पगड़ी पहनाई। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इससे नाराज सरकार ने अब उनकी पगड़ी उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीएम योगी के निर्देश पर चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र बालियान और वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद तोमर को निलम्बित कर दिया गया है। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर रोहन सिंह पर लूट, हत्या, डकैती के आधा दर्जन मुकदमें मथुरा और राजस्थान में दर्ज हैं।

प्रेमी युगल के पैसे निकालने वाले होमगार्ड भेजे गएं जेल

हाथरस में एक लड़का और लड़की घर से भाग रहे थे। नया बांस चौराहे पर दो होमगार्डों ने इनकी चेकिंग की और नोट की कुछ गडिडयां निकालकर उन्हें जाने को कहा। लड़का—लड़की बाद में आगरा में बरामद हुएं। परिवार वालों से पूछताछ में होमगार्डों के पैसे निकालने की बात बताई। उन होमगार्डों की पहचान कराई गयी तो उनके पास से डेढ लाख रूपये बरामद भी हुएं। लड़का—लड़की का कहना है कि उनके पास से 2.64 लाख की धनराशि निकाली गई थी। सीएम योगी के निर्देश के बाद दोनों होमगार्डों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाला दारोगा निलम्बित

मैनपुरी में उप निरीक्षक राधे रमण की एक महिला को अश्लील एसएमएस भेजने की की शिकायत आयी थी। सीएम योगी ने इसका संज्ञान लिया। ​इसके बाद उप निरीक्षक को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह गोंडा में सिपाही रामलाल के खिलाफ शराब पीकर रोडवेज कर्मियों को पीटे जाने की शिकायत आयी थी। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक जांच में यह शिकायत निराधार पायी गई। पर रोडवेज कर्मियों के साथ वाद विवाद के कारण सिपाही रामलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story