×

यूपी के इस इलाके में नहीं चलता योगी 'राज'...आखिर क्यों !

Rishi
Published on: 1 April 2017 5:10 PM IST
यूपी के इस इलाके में नहीं चलता योगी राज...आखिर क्यों !
X

रायबरेली : देश क्या दुनिया से भी पीएम नरेंद्र मोदी को यूपी विजय की मुबारकबाद मिल चुकी है। योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ ले अधिकारियों, कर्मचारियों की नकेल कसने में लगे हैं। न्यूज़ चैनल वाले दिन रात योगी गान में लगे हैं। लेकिन राजधानी लखनऊ से सटे रायबरेली जिले में लगता है, अभी तक कोई हरकारा नहीं पहुंचा। जो बता सके कि सूबे में योगी राज चल रहा है।

ये भी देखें :1893 में ‘गाय’ के नाम पर हुआ पहला दंगा, 66 में इंदिरा ने चलवा दी थी गोरक्षकों पर गोलियां

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ग़ांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में अधिकारी अभी भी यही समझ रहे हैं, कि सूबे में सपा सरकार है। और अखिलेश यादव सीएम। आपको यकीन नहीं होता, तो हम बता देते हैं। नगर पालिका परिषद की वेबसाइट में आज भी सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नगर विकास मंत्री आजम खान को स्थान मिला हुआ है। जबकि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट सहित 19 मार्च को ही शपथ ली थी।

ईओ एसके गौतम से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साधने में ही अपनी भलाई समझी। वही इस प्रकरण पर बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बताया की उनकी नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी से बात हुई। जिसमे उन्होंने इस मामले को मानवीय भूल बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की, लेकिन हम इस मामले में जिम्मेदार लोगों की शिकायत उच्च अधिकारियो से करेंगे। क्योंकि यह मुख्यमंत्री से जुड़ा लापरवाही का मामला है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story