×

चार साल पूरे होने पर ऐसे अपनी उपलब्धियां गिनाएगी योगी सरकार

24 मार्च, को ‘मिशन श्रमिक कल्याण’ के अंतर्गत प्रदेश के सभी विकास खण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा योजना की

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 17 March 2021 8:52 PM IST
चार साल पूरे होने पर ऐसे अपनी उपलब्धियां गिनाएगी योगी सरकार
X
चार वर्ष पूरे होने पर योगी सरकार ऐसे गिनाएगी अपनी उपलब्धियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर पूरे प्रदेष में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया जाएगा। इस दौरान सरकार की योजनाओं को 19 से 24 मार्च तक अलग अलग दिनों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आज कार्यक्रम तय कर दिए गए।

प्रदर्शनी का आयोजन

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 19 से 24 मार्च, तक प्रदेश मुख्यालय तथा जनपदों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया है। 19 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रेस-वार्ता का आयोजन, चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई फिल्म का अवलोकन, गीत का विमोचन, प्रदेश स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन, प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के समापन के तुरन्त बाद मुख्यालयों पर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन, चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई जनपद स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया जायेगा। विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के कुछ लाभार्थियों को योजनाओं यथा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, टूलकिट योजना आदि में धनराशि अथवा प्रमाण-पत्र जैसे गोल्डन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल, उपकरण आदि का वितरण किया जायेगा।

यह पढ़ें...झांसी में बोले आप नेता निर्मल मिश्रा, दिल्ली सरकार को कमजोर करने की साजिश

शिलान्यास एवं लोकार्पण

20 मार्च, को प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्रों में जन सभाओं का आयोजन, जिनमें मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा विधान सभा क्षेत्र में कराए गए व प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण विधायक (विधान सभा या विधान परिषद), सांसद (लोकसभा या राज्यसभा), प्रदेश सरकार के विभिन्न बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा।

विकासखण्ड में किसानों

अगले दिन 21 मार्च को ग्रामीण क्षेत्रों में ‘मिशन किसान कल्याण’ के रूप में प्रत्येक विकासखण्ड में किसानों के हित में व उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का आयोजन, जिनमें किसान उत्पादक संगठनों व प्रगतिशील किसानों की सहमति होगी।

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं

इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में ‘मिशन व्यापारी कल्याण’ के रूप में प्रत्येक नगर निगम एवं नगर पंचायत में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री मुद्र योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों के सम्मेलनों का आयोजना तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों का सम्मान किया जायेगा। 22 मार्च, को ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर (दिनांक 20 मार्च को आयोजित कार्यक्रम स्थल से अलग स्थल पर) मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टीरोमियो स्क्वॉड आदि से सम्बनिधत सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा।

CM Yogi

प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना

23 मार्च, को ‘मिशन रोजगार’ के अन्तर्गत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कल्याथार्थ यथा कौशल विकास हेतु उद्यमों को स्थापित करने हेतु व उनकी क्षमतावृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को ऋण एवं टूल किट वितरण तथा सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा।

यह पढ़ें...एंटीलिया केस पर फडणवीस का दावा, सचिन वाजे शिवसेना का वसूली अधिकारी

रोजगार मेलों का आयोजन

24 मार्च, को ‘मिशन श्रमिक कल्याण’ के अंतर्गत प्रदेश के सभी विकास खण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा योजना की जानकारी, आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्ड वितरण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम कराये जायेंगे। विकास खण्ड के सभी गौ आश्रय स्थलों पर कार्यक्रम कराये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं तथा विभिन्न परियोजनाायें प्रगति पर हैं। विकास के लगभग 46 कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा देश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया गया है।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story