TRENDING TAGS :
पति जेल में था पत्नी ने कर दिया कांड, भाई का हुआ बेरहमी से कत्ल
उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुए सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। दो महीने पहले राकेश रोशन नाम के व्यक्ति की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसके छोटे भाई ने ही की थी।
चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। 2 महीने पहले हुए इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में शामिल एक अन्य अपराधी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसके द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मदद मिली।
आशुतोष की गिरफ्तारी ने सुलझाई गुत्थी
दरअसल, दो महीने पहले 28 अगस्त को चंदौली जिले के धुरी कोट गांव में एक युवक का शव बरामद हुआ था। जिसकी राकेश रोशन के तौर पर पहचान हुई थी। इस युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो मामला काफी उलझता जा रहा था, लेकिन इस बीच दो दिन पहले यानी 29 अक्टूबर को 50 हजार के इनामी बदमाश आशुतोष यादव गिरफ्तार किया। इस आरोपी को पुलिस ने एक एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी से आखिरकार हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मदद मिली।
यह भी पढ़ें: Govt Job का वादा कर बनाता था लड़कियों की पोर्न फिल्म, कमाई जानकर चौंक जाएंगे
छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
गिरफ्तार हुए आरोपी आशुतोष यादव ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि दो महीने पहले हुई राकेश रोशन की हत्या में वह शामिल था। उसने खुलासा किया कि उसकी हत्या उसके छोटे भाई मुकेश यादव ने की थी। इस कुबूलनामे से पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पुलिस ने आशुतोष यादव की दी गई जानकारी के आधार पर मुकेश यादव को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान का जलवाः रिटायरमेंट के सात साल, कमाई अब भी करोड़ों में
मुकेश ने बताया क्यों की हत्या
वहीं जब पुलिस ने हत्याकांड के पीछे का कारण जाना तो हैरान रह गई। दरअसल, पूछताछ के दौरान पता चला कि मुकेश ने अपने बड़े भाई की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि उसके बड़े भाई के मुकेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध बन गए थे। इस दौरान मुकेश यादव एक हत्याकांड के मामले में जेल में था। वहीं कुछ महीने पहले जब मुकेश यादव जमानत पर बाहर आया तो उसे इस बात की जानकारी हुई। जिसके बाद मुकेश ने आशुतोष यादव और उसके एक अन्य दोस्त रामानंद के साथ मिलकर बड़े भाई राकेश रोशन की गोली मार हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: यहां एक साथ पूजन और शपथः अवसर था आदि कवि और लौहपुरुष की जयंती का
जानकारी के मुताबिक, आशुतोष यादव और मुकेश यादव की दोस्ती जेल में हुई थी। वहीं जब आशुतोष भी जेल से बाहर आया तो मुकेश ने उसे सारी कहानी बताई और भाई की हत्या की साजिश रची और फिर तीन लोगों ने मिलकर राकेश रोशन की गोली मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: बाबू मत आने दीजिएः पीएम मोदी की सलाह, ट्रेनी आईएएस को किया संबोधित
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।