TRENDING TAGS :
उत्तराखंड में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, CM ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
देहरादून: उत्तराखंड की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से तनावमुक्त होकर स्वयं के अन्दर आत्मविश्वास का भाव जागृत कर परीक्षा में शामिल होने को कहा है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि सभी छात्र परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में निश्चित रूप से सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी छात्रों से तनावमुक्त होकर परीक्षा देने तथा परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाये जाने की सीख दी है। उन्होंने अभिभावकों से भी विद्यार्थियों के प्रति सकारात्मक और सहयोगपूर्ण व्यवहार रखने की अपील की है।
उत्तराखंड में दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 26 मार्च तक चलेंगी। पहले दिन इंटर हिन्दी की परीक्षा होगी। परीक्षाओं में 2 लाख 81 हजार 8 सौ 26 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। 1309 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
इनमें से 230 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। गढवाल में 24 अतिसंवेदनशील केन्द्र और कुमाऊं में तीन केंद्र हैं। परीक्षाओं के लिए परिषद की तैयारियां पूरी हैं। सबसे ज़्यादा ज़ोर नकल रोकने पर है। राज्य से लेकर जिला स्तर तक फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रोक लगी हुई है।