TRENDING TAGS :
खुशखबरी: 53 हजार पेंशनरों को बिना आधार जारी होगी पेंशन
नया साल उत्तराखंड के 53 हजार पेंशनरों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। इन पेंशनरों को आधार कार्ड न होने के कारण इनकी पेंशन नहीं मिल पा रही थी। अब राज्य सरकार बिना आधार कार्ड इनकी पेंशन जारी करने को राजी हो गई है।
देहरादून: नया साल उत्तराखंड के 53 हजार पेंशनरों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। इन पेंशनरों को आधार कार्ड न होने के कारण इनकी पेंशन नहीं मिल पा रही थी। अब राज्य सरकार बिना आधार कार्ड इनकी पेंशन जारी करने को राजी हो गई है।
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि आधार कार्ड न होने के आधार पर अर्ह विकलांगों, विधवाओं और वृद्धों की रोकी गई पेंशन जारी कर दी जाए।
हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह लोग केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप 31 मार्च से पहले आधार कार्ड का ब्योरा दे देंगे। उत्तराखंड में दिव्यांगता पेंशन लेने वाले 59 हजार 81 लोगों में 5424 लोगों को अक्टूबर 2016 से एक भी पैसा पेंशन नहीं मिला है। इसी तरह वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले 4 लाख बीस हजार लोगों में 36 हजार 60 लोगों को पेंशन नहीं मिल रही थी। इसके अलावा डेढ़ लाख विधवाओं में 12 हजार 47 की पेंशन आधार कार्ड न होने के चलते रोक दी गई थी।
समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन लोगों की पेंशन पिछले साल सरकार द्वारा सभी योजनाओं को आधार से जोड़ा जाना अनिवार्य किए जाने के बाद रोक दी गई थी। चौंकाने वाली बात ये है कि एक तरफ तो यह सख्ती हो रही थी। वहीं तमाम ऐसे लोग पेंशन प्राप्त कर रहे थे जो इसे पाने की अर्हता नहीं रखते। पिछले दिनों आई खबरों में कहा गया था कि करीब आठ हजार मृत लोगों को पेंशन मिलना जारी है। सरकार के निर्णय का पेंशनरों ने स्वागत किया है।