TRENDING TAGS :
Moradabad News: मुरादाबाद से मुस्लिम लीग के नेता कौसर हयात खां ने भाजपा के नेताओं को बताया अनपढ़ ओर जाहिल, कसे कई तंज
Moradabad News: लीगी नेता ने कहा भाजपा सरकार से कहना चाहता हूं कि ऐसे बरसाती मेंढकों पर पाबंदी लगाए, यह लोग इसलिए बोल रहे हैं कि भाजपा की सरकार है।
Moradabad News: मुरादाबाद से मुस्लिम लीग के कौसर हयात खान ने बीजेपी के नंदकिशोर गुर्जर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के एमएलए एमपी को अनपढ़ और जाहिल करार देते हुए कहा कि वह हमें इस्लाम के बारे में बताएंगे, हुजूर क्या खाते थे और क्या नहीं खाते थे। भाजपा एक अभियान चला रही है कभी नमाज पर पाबंदी, कभी रोज़े पर पाबंदी, कभी वक्फ सम्पत्ति के मामलों पर पाबंदी लगाने का अभियान छेड़ रही है, मुसलमानो के खिलाफ।
लीगी नेता ने कहा भाजपा सरकार से कहना चाहता हूं कि ऐसे बरसाती मेंढकों पर पाबंदी लगाए, यह लोग इसलिए बोल रहे हैं कि भाजपा की सरकार है। जिस रोज भाजपा की सरकार खत्म हो जाएगी इन लोगों का दूर-दूर तक नामोनिशान भी नहीं होगा जब से भाजपा सरकार आई है यह गुंडागर्दी शुरू हुई है।
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था कि लोनी में कुछ लोग केक का बकरा बनाकर उसकी कुर्बानी करेंगे। मुस्लिम लीग के कौसर हयात खान ने कहा जो मुसलमान होगा वह कायदे से कुरबानी करेगा और जो केक का बकरा काटेगा वह मुसलमान नहीं होगा। मुसलमान को जो धमकी दी जा रही है कि हम सफाई नहीं करेंगे, ये भी सरकार की इशारे पर हो रहा है। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की है, सरकार ऐसे लोगों पर सख्तरीन कार्यवाही करे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge