×

अमेरिका को कर देंगे खत्म! अलकायदा ने खुलेआम ट्रंप को ललकारा; तीन हैं टारगेट

Al Qaida Challenge to Donald Trump: 9/11 जैसे भयानक हमले के पीछे रहे आतंकवादी संगठन अलकायदा ने डोनाल्ड ट्रंप, जेडी वेंस और मशहूर अरबपति उद्यमी एलन मस्क को अपना निशाना बनाया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 11 Jun 2025 1:40 PM IST (Updated on: 11 Jun 2025 3:31 PM IST)
Al Qaeda Threat, Donald Trump Threat
X

Al Qaeda Threat, Donald Trump Threat

Al Qaida Challenge to Donald Trump: एक धमकी, जिसने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी। एक वीडियो, जिसमें अल-कायदा ने फिर से अमेरिका को मिटा देने की बात कही और खास बात ये कि इस बार निशाने पर हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दो अन्य बेहद संवेदनशील टारगेट। क्या अल-कायदा, जो 9/11 हमलों के बाद लगभग निष्क्रिय माना जा रहा था, अब फिर से उठ खड़ा हुआ है? क्या यह महज़ प्रोपेगेंडा है या वाकई कोई खतरनाक साजिश परवान चढ़ रही है?

अमेरिका एक बार फिर अलकायदा की खुली धमकी के कारण हाई अलर्ट पर है। 9/11 जैसे भयानक हमले के पीछे रहे आतंकवादी संगठन अलकायदा ने अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मशहूर अरबपति उद्यमी एलन मस्क को अपना निशाना बनाया है। अलकायदा के खूंखार कमांडर साद मोहम्मद आतिफ उर्फ साद बिन आतिफ अल-अवलाकी ने एक वीडियो साझा कर इन तीनों हस्तियों को जान से मारने की धमकी दे डाली है। वीडियो में वह अमेरिकी मुसलमानों और आतंकियों से अपील करते हुए दिखाई दे रहा है कि इन नेताओं और कारोबारियों को अमेरिका में कहीं भी दिखाई देने पर उनका 'खात्मा' कर दिया जाए।

अलकायदा की धमकी से खुफिया एजेंसियां सतर्क

धमकी मिलने के बाद अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में गई हैं। FBI, CIA और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, अलकायदा इस तरह धमकी तभी देता है जब उसकी तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी होती है। साद बिन आतिफ का यह वीडियो मात्र प्रचार नहीं, बल्कि अमेरिका के खिलाफ एक खौफनाक आतंकी हमले की संभावित शुरुआत हो सकती है।

अलकायदा की नई रणनीति का चेहरा ?

साद बिन आतिफ को साल 2024, 10 मार्च को अलकायदा अरब पेनिंसुला (AQAP) का कमांडर निर्मित किया गया था। उसे खालिद अल बात्रासी की मौत के बाद संगठन की कमान सौंप दी गई थी। आतिफ को यमन में एक्टिव माना जाता है और उस पर अमेरिका ने तकरीबन 60 लाख डॉलर का इनाम भी घोषित किया रखा है। इससे पहले भी यह आतंकवादी कई बार अमेरिका और पश्चिमी देशों को धमकी दे चुका है, लेकिन इस बार उसका वीडियो बहुत खतरनाक और योजनाबद्ध दिखाई दे रहा है।

वीडियो में साफ दिखा अलकायदा का मंसूबा

वीडियो में आतिफ बोल रहा है, “हमारे पास अब इतने मुस्लिम समर्थक और गुप्त सैनिक हैं कि अगर हम चाहें, तो ट्रंप, वेंस और मस्क कहीं भी सुरक्षित नहीं बच सकते।” उसने अमेरिकी मुसलमानों से जिहाद की अपील करते हुए कहा है कि यह ‘फ़र्ज़’ बनता है कि वे फिलिस्तीन में हो रहे कथित जुल्मों के खिलाफ आवाज़ उठायें और अमेरिकी नेतृत्व को सबक सिखाएं।

अमेरिका की प्रतिक्रिया ?

व्हाइट हाउस ने इस धमकी को बेहद संगीनता से लिया है। सुरक्षा एजेंसियों को संभावित खतरों की कड़ी निगरानी और संबंधित हस्तियों की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं। राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान दिया और कर कहा, "हम किसी भी आतंकी संगठन की धमकियों से नहीं डरते, लेकिन जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।"

बता दे, इस धमकी के बाद अमेरिका में आतंक के खिलाफ सुरक्षा चर्चा एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली गई है। 9/11 के भयावह घटना के बाद यह पहली बार है जब अलकायदा ने इतना खुलकर और इतनी बड़ी हस्तियों को टारगेट किया है। अब यह देखना होगा कि अमेरिकी एजेंसियां इस चुनौती से किस प्रकार निपटती हैं और क्या अलकायदा वाकई किसी बड़ी आतंकी साजिश की तैयारी में है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story