TRENDING TAGS :
इजराइल ने हमास पर किए ताबड़तोड़ हमले! 1 यहूदी के बदले 45 फिलिस्तीनियों को उतारा मौत के घाट, गाजा में खूनी खेल का अंतिम अध्याय?
Israel Hamas war: इजराइली सेना अब इस युद्ध को अपने अंतिम चरण में ले जा रही है। गाजा की जमीन और सुरंगों पर लगातार हो रहे भीषण हमलों ने हमास को लगभग पूरी तरह से पंगु बना दिया है। इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है— "हम हमास के अंतिम ठिकानों को भी ध्वस्त कर देंगे।
Israel Hamas War: पिछले साल अक्टूबर की वो सुबह, जब हमास के आतंकियों ने इजराइल पर अचानक हमला करके 1200 निर्दोष यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया, दुनिया के सामने एक नरसंहार का खौफनाक मंजर पेश किया। लेकिन आज, एक साल बाद, इजराइल की जवाबी कार्रवाई ने उस हमले को भी पीछे छोड़ दिया है। गाजा पट्टी में चल रहे इस युद्ध में अब तक 55,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं—यानी हर एक यहूदी की मौत के बदले 45 फिलिस्तीनियों की जान ली गई है। क्या यह आत्मरक्षा है या फिर एक नरसंहार?
इजराइल का 'अंतिम हमला'
इजराइली सेना अब इस युद्ध को अपने अंतिम चरण में ले जा रही है। गाजा की जमीन और सुरंगों पर लगातार हो रहे भीषण हमलों ने हमास को लगभग पूरी तरह से पंगु बना दिया है। इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है— "हम हमास के अंतिम ठिकानों को भी ध्वस्त कर देंगे।" लेकिन इस जवाबी हमले में 70% से ज्यादा मारे गए लोग महिलाएं और बच्चे हैं, जिसने इजराइल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेर लिया है।
अमेरिका की चुप्पी टूटी, अब युद्धविराम की कोशिश
इस बीच, अमेरिका ने भी इस युद्ध को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल पर दबाव बनाते हुए कहा है कि "अब इस युद्ध को रोकने का समय आ गया है।" अमेरिका की मध्यस्थता से मिस्र, कतर और संयुक्त राष्ट्र मिलकर एक युद्धविराम योजना पर काम कर रहे हैं। लेकिन इजराइल ने साफ कर दिया है कि जब तक हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी यहूदी रिहा नहीं होते, वह पूरी तरह से युद्ध बंद नहीं करेगा।
क्या ईरान और इजराइल की गुप्त बातचीत चल रही है?
इस बीच एक बड़ी खबर यह भी सामने आई है कि अमेरिकी मध्यस्थता में ईरान और इजराइल के बीच गुप्त वार्ता हो रही है। अगर यह सच है, तो यह पश्चिम एशिया के लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है। ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और हूती विद्रोहियों ने भी इजराइल के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं, जिससे पूरे मध्य पूर्व में युद्ध का खतरा मंडरा रहा है।
क्या अब शांति की कोई उम्मीद है?
फिलहाल, गाजा में मौत का तांडव जारी है। इजराइल अपने लक्ष्य के करीब पहुंच चुका है, लेकिन इसकी कीमत हजारों मासूमों की जान से चुकाई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बाद शायद जल्द ही कोई युद्धविराम हो, लेकिन क्या यह टिकाऊ होगा? या फिर यह खूनी संघर्ष एक बड़े युद्ध की शुरुआत भर है?एक बात तो साफ है— गाजा की जमीन खून से लाल हो चुकी है, और दुनिया चुपचाप देखती रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge