×

ईरान समझौता अमरीकी कूटनीति का परिणाम- बराक ओबामा

Admin
Published on: 19 Jan 2016 10:06 AM GMT
ईरान समझौता अमरीकी कूटनीति का परिणाम- बराक ओबामा
X

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के साथ अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते और अमेरिकी कैदियों की रिहाई को मजबूत कूटनीति का परिणाम बताया है। व्हाइट हाउस की ओर से रविवार को जारी बयान में ओबामा ने कहा, ''आज एक अच्छा दिन है। अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया गया है ओर वो अपने परिवार के पास लौट आए हैं। उन्हें लेकर स्पेशल प्लेन ईरान से रवाना हो गया है।'' ओबामा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उनकी सरकार अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते के तहत ईरान पर लगी अरबों डॉलर की अतंर्राष्ट्रीय पाबंदियां हटा रही है।

अमेरिका और ईरान के बीच कैदियों की अदला-बदली का समझौता हुआ था, जिसमें ईरान ने वाशिंगटन पोस्ट के संवाददाता जेसन रेजायन सहित चार अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, कैदियों की रिहाई के बदले अमेरिका या तो ईरान के सात कैदियों को माफ़ी दे देगा या फिर उनके ऊपर लगे आरोपों को हटा लेगा।

और क्या कहा ओबामा ने?

* महत्वपूर्ण मुद्दे सुलझाने के लिए कई दशकों में पहली बार ये मौका मिला है।

* ईरान सरकार के साथ सीधे तौर पर बात की गई है।

* परमाणु समझौते के तहत ईरान पर लगी पाबंदी हट गई है।

* इस समझौते के तहत ईरान ने अपना परमाणु कार्यक्रम सीमित कर लिया है।

Admin

Admin

Next Story