TRENDING TAGS :
दुनियाभर में ChatGPT डाउन..! यूजर्स को लॉगिन और इमेज जनरेशन में आ रही दिक्कतें, अब क्या होगा ?
ChatGPT is down worldwide: OpenAI द्वारा विकसित किये गए चैटबॉट ChatGPT, टेक्स्ट टू वीडियो टूल Sora और फोटो जनरेशन प्लेटफॉर्म Ghibli समेत कई सर्विसेज एकदम से डाउन हो गई हैं।
ChatGPT is Down (photo credit: social media)
ChatGPT is down worldwide: आज यानी 10 जून को विश्व भर में ChatGPT यूजर्स को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। OpenAI द्वारा विकसित किये गए चैटबॉट ChatGPT, टेक्स्ट टू वीडियो टूल Sora और फोटो जनरेशन प्लेटफॉर्म Ghibli समेत कई सर्विसेज एकदम से डाउन हो गई हैं। यूजर्स को लॉगिन, जनरेशन और इमेज क्रिएशन में भारी तकनीकी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।
डाउनडिटेक्टर की शिकायतों की बाढ़
डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की स्थिति पर निरंतर नजर बनाकर रखने वाली वेबसाइट DownDetector के मुताबिक, ChatGPT को लेकर अब तक हजारों यूजर्स शिकायत दर्ज करा चुके है। आंकड़ों के मुताबिक, तकरीबन 84% यूजर्स चैटजीपीटी को ओपन या इस्तेमाल करने में असमर्थ हैं, जबकि लगभग 12% यूजर्स को ऐप पर काम करने में समस्या हो रही है। कुछ यूजर्स ने यह भी बताया है कि ChatGPT पर लोडिंग पूरी तरह से अटक जाता है या फिर नो रिस्पॉन्स का मैसेज दिखाता है।
Ghibli और Sora भी हुए स्लो
ChatGPT के साथ ही OpenAI के अन्य प्लेटफॉर्म्स Ghibli (इमेज जेनरेशन टूल) और Sora (टेक्स्ट टू वीडियो जेनरेटर) भी गंभीर रूप से प्रभावित हैं। यूजर्स को इन टूल्स पर इमेज या वीडियो बनाने का प्रयास 'नेटवर्क स्लो' या 'नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाया' जैसे एरर मैसेज आ रहे हैं। विशेषकर Ghibli को लेकर कई लोगों ने शिकायत की है।
यूजर्स की प्रतिक्रिया क्या है ?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे X और Reddit पर यूजर्स ने बड़ी संख्या में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने मीम्स साझा कर अपना गुस्सा निकाला है, तो वहीं कुछ प्रोफेशनल यूजर्स जैसे कि कॉन्टेंट क्रिएटर्स और मार्केटिंग एक्सपर्ट्स ने चिंता जताई है कि इससे उनके वर्कफ्लो पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।
अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
अब तक OpenAI की तरफ से किसी कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न ही यह साफ़ हुआ है कि सर्वर डाउन की असल वजह क्या है – तकनीकी गड़बड़ी, मेंटेनेंस या कोई साइबर हमला। कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है, जिससे यूजर्स की चिंता और बढ़ गई है।
ठीक होने की संभावना कबतक?
फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि ChatGPT और अन्य टूल्स कब तक सामान्य स्थिति में आएंगे। यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करें और अपने नेटवर्क कनेक्शन की स्थिति की भी जांच कर लें।
बता दे, ChatGPT, Ghibli और Sora जैसे AI टूल्स आज के समय में लाखों यूजर्स की बड़ी आवश्यकता बन चुके हैं। ऐसे में इनका डाउन होना न केवल आम यूजर्स के लिए चिंता का विषय है बल्कि डिजिटल वर्कस्पेस में काम करने वालों के लिए भी एक बड़ी समस्या का कारण बन गया है। OpenAI द्वारा जल्द स्थिति स्पष्ट रूप से साझा करने की उम्मीद की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge