×

China Plane crash: 132 मौतों का वो दिन-आज सामने आई चीन विमान हादसे की सच्चाई, जाने कौन अपराधी

China Plane Crash: एक चीनी विमान जो बीते 21 मार्च 2022 को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तथा उसमें सवार सभी 132 लोगों की मौत हो गई थी। इस विमान हादसे को लेकर अब जांच के आधार पर एक बेहद ही चौकानें वाली सूचना सामने आ रही है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 18 May 2022 11:29 AM IST
china plane crash
X

चीन विमान हादसा (फोटो-सोशल मीडिया)

China Plane Crash: आपको ज्ञात होगा कि एक चीनी विमान (china plane crash) जो बीते 21 मार्च 2022 को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तथा उसमें सवार सभी 132 लोगों की मौत हो गई थी। इस विमान हादसे को लेकर अब जांच के आधार पर एक बेहद ही चौकानें वाली सूचना सामने आ रही है, दरअसल इस प्लेन हादसे(china plane crash well planned) को जानबूझकर अंजाम दी गई घटना बताया जा रहा है।

इस सूचना की जानकारी अमेरिकी विशेषज्ञों ने उड़ान के ब्लैक बॉक्स से डेटा का विश्लेषण करने के बाद निकाले गए निष्कर्षों के आधार पर दिया है। ब्लैक बॉक्स से निकाले गए डेटा के आधार पर विमान दुर्घटना को सुनियोजित हादसा बताया गया है, जिससे तहत कुल 132 लोगों की मौत हत्या के अंतर्गत दर्ज होती है।

तकनीकी खराबी का कोई सबूत नहीं

इस घटना को पूरी तरह सुनियोजित बताया जा रहा है, दरअसल प्लेन के ब्लैक बॉक्स और अन्य जांच के आधार पर अभीतक कोई भी तकनीकी खराबी का कोई सबूत नहीं मिला है। जांच के आधार पर अमेरिकी विशेषज्ञों द्वारा किए गए इस दावे को लेकर हलचल तेज हो गई है।

दरअसल, यदि यह हादसा सुनियोजित था और इसे जानबूझकर कॉकपिट के भीतर से अंजाम दिया गया था तो यह कुल 132 लोगों की मौत नहीं बल्कि हत्या का मामला है। इसके विपरीत जेट की निर्माता बोइंग कंपनी और यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSBK5) ने मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया है।

कैसे हुआ था हादसा

21 मार्च 2022 को बोइंग विमान 737 कुनमिंग से ग्वांगझू की यात्रा के दौरान गुआंग्शी के पहाड़ों में अचानक से दुर्घटनाग्रस्त होकर ऊंचाई से गिर गया, जिसके चलते प्लेन सवार कुल 123 यात्रियों सहित 9 फ्लाइट कर्मियों की मौत हो गई।

घटना को बताया गया था कि विमान के पायलट और हवाई यातायात नियंत्रकों के बीच का संपर्क टूट गया था, जिसके चलते यह भीषण दुर्घटना हुई। इस घटना के बाद कंपनी के अन्य विमानों को त्वरित रूप से स्टैंडबाई पर रख दिया गया था।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story