×

UP में BJP की बड़ी जीत से चीन चिंतित, चीनी मीडिया ने कहा- मोदी की हार्डलाइनर छवि होगी और मजबूत

aman
By aman
Published on: 16 March 2017 1:11 PM GMT
UP में BJP की बड़ी जीत से चीन चिंतित, चीनी मीडिया ने कहा- मोदी की हार्डलाइनर छवि होगी और मजबूत
X

बीजिंग: यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड जीत से ना केवल देश की विपक्षी पार्टियां चिंतित हैं बल्कि हमारा पडोसी देश चीन भी इसे लेकर चिंतित दिख रहा है। चीनी मीडिया का मानना है कि इस जीत से भारतीय प्रधानमंत्री की ताकत बढ़ी है। चीनी मीडिया ने चेताया है कि इससे आने वाले समय में भारत और चीन के संबंधों में भारत का रुख और सख्त होगा।

चीनी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' में कहा गया है कि इस जीत से मोदी की 'हार्डलाइनर छवि' और मजबूत होगी। साथ ही चीन जैसे देशों के साथ समझौता नहीं करने की नीति को मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें ...दलाई लामा करेंगे अरुणाचल प्रदेश की यात्रा, भारत ने चीन के विरोध को किया नजरअंदाज

चीनी मीडिया का ये है कहना:

-'ग्लोबल टाइम्स में छपे लेख में मोदी को 'मैन ऑफ एक्शन' और 'हाईलाइन एटीट्यूड' वाला बताया गया है।

-साथ ही यह भी कहा गया है कि मोदी के नेतृत्व में भारत की घरेलू और विदेश नीति में तेजी से बदलाव आए हैं।

-भारत की पुरानी रक्षात्मक नीति बदली है।

-भारत अब पहले से ज्यादा आक्रामक रुख के साथ वैश्विक मंचों पर खड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें ...रिपोर्ट: चीन ने किया एक साथ 10 न्यूक्लियर बम ढोने वाले मिसाइल का टेस्ट

2019 में होगी मोदी सरकार की वापसी

-चीनी मीडिया की रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि यूपी में बड़ी फतह के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत की संभावना प्रबल हुई है।

-2019 में मोदी सरकार को दूसरा कार्यकाल मिल सकता है।

-चीनी रणनीतिक मामलों के जानकार मोदी के मजबूत होने से भारत- चीन के संवेदनशील रिश्तों पर होने वाले असर पर नजर रखे हुए हैं।

-उल्लेखनीय है कि आए दिन सीमा मसलों को लेकर दोनों देशों के बीच तल्खी देखी जाती है।

-हाल के दिनों में दलाई लामा के अरुणाचल यात्रा पर भी दोनों देशों में तनाव बढ़ा था।

आगे की स्लाइड में पढ़ें चीन की अन्य मुद्दों पर भारत को लेकर चिंता ...

नोटबंदी के फैसले से मोदी की छवि मजबूत

-ग्लोबल टाइम्स में छपे लेख में ये भी कहा गया है कि मोदी सरकार के नोटबंदी जैसे फैसलों ने वैश्विक मंच उनकी आवाज मजबूत की है।

-मोदी ने एक नए भारत को दुनिया के सामने रखा है।

-विदेश नीति के मामले में मोदी की अगुवाई में भारत ने पहले की रक्षात्मक नीति को किनारे किया है।

-अन्य देशों के मामलों में भी अपने हित को प्राथमिकता देते हुए भारत ने सख्त फैसले लिए हैं।

ये भी पढ़ें ...OMG: जानिए चीन में कैसे चूहे को मिली चोरी की सजा, फोटो हुई वायरल

भारत ने अन्य राष्ट्रों को भी साधा है

-रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान जहां भारत ने शंघाई सहयोग संगठन में चीन और रूस के साथ संबंध सुधारे हैं।

-वहीं अमेरिका, जापान जैसे देशों के साथ रक्षा संबंधों में भी सुधार किए हैं।

-चीन सागर मुद्दे पर भी भारत के सख्त रुख से चीन में चिंता साफ देखी जा रही है।

-लेख में आगे कहा गया है कि अगर मोदी अगला चुनाव भी जीत जाते हैं तो भारत की ये बोल्ड पॉलिसी जारी रह सकती है।

-बिना किसी शक के इससे भारत के विकास में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें ...चीन के अखबार में छपा रोबोट पत्रकार का लेख, 1 सेकंड में लिखे 300 शब्दों का आर्टिकल

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story