TRENDING TAGS :
नकलची पाकिस्तान! भारत को देखकर खुद भी बना लिया 'डेलीगेशन', अब विदेश भेजने की तैयारी
India Pakistan: भारत के बाद अब पाकिस्तान ने अपने डेलीगेशन को विदेश भेजने की घोषणा की है।
पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ
India Pakistan: भारत द्वारा सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का ऐलान करने के बाद अब पाकिस्तान भी भारत की नकल कर रहा है। भारत की तरह ही अब पाकिस्तान ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति प्रतिनिधिमंडल भेजने की योजना का खुलासा किया है। इसका नेतृत्व पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे।
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने किया ऐलान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की कूटनीति की नकल करते हुए शांति डेलीगेशन की घोषणा की है, जिसका नेतृत्व बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे। बिलावल भारत के प्रतिनिधिमंडल की तरह ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जाकर पाकिस्तान की तरफ से शांति का संदेश देने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल विदेश जाकर पाक का पक्ष रखेंगे। इस बारे में बिलावल ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि पीएम शहबाज ने उनसे संपर्क किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के पक्ष को रखने की अपील की। उन्होंने आगे लिखा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
भारत के नक्शेकदम पर चला पाकिस्तान
पाकिस्तान ने अपने शांति डेलीगेशन की घोषणा, भारत के ऐलान के बाद किया। भारत ने बीते दिन ही 7 प्रतिनिधिमंडल की घोषणा कर दी थी, जिसे विदेश में जाकर आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में और आतंकवाद पर पाकिस्तान के खिलाफ सबूतों को पेश करने की जिम्मेदारी मिली। अब पाकिस्तान ने भारत की तरह ही शांति डेलीगेशन बनाया और उसे विदेश भेजने की तैयारी कर रहा है।
भारत के डेलीगेशन में ये प्रमुख नाम शामिल
भारत इस महीने के आखिरी तक सर्वदलीय सांसदों के 7 प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेज रहा है। इसमें 5-5 सांसद होंगे और एक नेता इसकी अगुवाई करेंगे। इसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, जेडीयू सांसद संजय कुमार झा, DMK सांसद कनिमोझी करूणानिधि, NCP सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद एकनाथ शिंदे का नाम शामिल हैं।