TRENDING TAGS :
Delmicron से सावधान: बचिए डेल्मीक्रान से, ये है खतरनाक
Delmicron: ये नया वेरियंट है या एक साथ दो वेरियंट्स का संक्रमण है या कुछ और ही चीज है, ये अभी तय नहीं किया जा सका है।
Delmicron: डेल्मीक्रान तो दुनिया में फैल ही रहा है और अब एक नई दहशत मचा दी है डेल्मीक्रान (Delmicron) ने। ये यूरोप (Europe) और अमेरिका (America) में तेजी से फैल रहा है। वैज्ञानिकों ने इस पर चिंता जताते हुए लोगों को विशेष सावधानी (special care) बरतने की सलाह दी है। डेल्मीक्रान पर विशेषज्ञों की राय फिलहाल बंटी हुई है। ये नया वेरियंट (new variant Delmicron) है या एक साथ दो वेरियंट्स का संक्रमण है या कुछ और ही चीज है, ये अभी तय नहीं किया जा सका है।
- कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि एक साथ डेल्टा (Delta) और ओमीक्रान वेरियंट्स (Omicron variants) की लहर को डेल्मीक्रान कहा जा सकता है। इसमें लोग डेल्टा से भी संक्रमित हो रहे हैं और ओमीक्रान से भी। अमेरिका और यूरोप में यही देखा जा रहा है। वहां कोरोना का व्यापक प्रकोप डेल्टा और ओमीक्रान, दोनों वेरियंट फैलने की वजह से है इसीलिए वहां ज्यादा लोग बीमार पड़ रहे हैं।
- एक्सपर्ट्स की एक राय यह है कि एक ही व्यक्ति में डेल्टा (Delta) और ओमीक्रान (Omicron variants) दोनों वेरियंट का संक्रमण होने को डेल्मीक्रान (Delmicron) कहा जा सकता है। एक ही व्यक्ति में दो अलग अलग वेरियंट मौजूद होने के मामले पहले भी आये हैं। इस बार भी साउथ अफ्रीका में ऐसे केस मिल चुके हैं। लेकिन इस तरह का संक्रमण कम ही होता है।
- तीसरी राय चिंताजनक है। कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार, डेल्टा और ओमीक्रान के आयोजन से एक तीसरा वेरियंट बनने को डेल्मीक्रान कहा जाता है।भारत में डेल्मीक्रान शब्द का उल्लेख सबसे पहले महाराष्ट्र की कोरोना टास्क फोर्स के विशेषज्ञ डॉ शशांक जोशी ने किया था। उन्होंने कहा कि यूरोप और अमेरिका में डेल्टा और ओमीक्रान के संयोजन स्पाइक्स से बने डेल्मीक्रान के कारण ही मामलों में तेज उछाल आया है।
जुड़वां स्पाइक प्रोटीन (twin spike protein)
विशेषज्ञों के अनुसार, डेल्मीक्रान का खतरा कमजोर इम्यूनिटी (weak immunity) वाले, बुजुर्गों और एक से अधिक बीमारियों से जूझ रहे लोगों में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा अब तक वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोग भी इसकी चपेट में आसानी से आ सकते हैं। डेल्मीक्रान में डेल्टा और ओमीक्रान के जुड़वां स्पाइक प्रोटीन (twin spike protein) हैं। इसकी वजह से ही इसका ज्यादा घातक असर दिखा रहा है। स्पाइक प्रोटीन के कारण ही वायरस मानव शरीर की कोशिकाओं में घुसता है।
कैसे बचें (how to avoid Delmicron )
- मास्क लगाएं, कपड़े का नहीं, बल्कि एन 95 मास्क लगाएं।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
- भीड़ में मत जाएं।
- वैक्सीन लगवाएं।