TRENDING TAGS :
गिल की अग्निपरीक्षा शुरू! विराट-रोहित OUT, सुदर्शन IN... इंग्लैंड में इतिहास रचने उतरी टीम इंडिया
India vs England Test Series 2025: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही इस सीरीज का पहला टेस्ट आज से शुरू हो चुका है। अगले 45 दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम होंगे।
India vs England Test Series 2025: यह सिर्फ एक टेस्ट सीरीज नहीं है, बल्कि एक युग का अंत और नए युग की शुरुआत है। क्रिकेट के इतिहास में कुछ लम्हे ऐसे होते हैं जो सिर्फ स्कोरबोर्ड पर नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों में दर्ज होते हैं। भारत की टेस्ट टीम आज से ऐसी ही एक अग्निपरीक्षा में कदम रख रही है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। जिन खिलाड़ियों की छाया में भारतीय क्रिकेट जवान हुआ था, उनकी जगह अब नई पीढ़ी ने ले ली है। इस नई पीढ़ी का चेहरा हैं शुभमन गिल 25 साल के युवा कप्तान, जिनके कंधों पर इतिहास रचने का सपना है।
और सामने खड़ी है इंग्लैंड की वह टीम जिसने टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा बदल दी है। ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड अब वो टीम नहीं जो 5 दिन तक रक्षात्मक खेलती थी। वो अब हमला करती है, हर गेंद पर जीत के लिए खेलती है। ऐसे में भारत के लिए यह सीरीज सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि जंग है पुरानी परंपराओं को तोड़कर नया इतिहास लिखने की जंग।
45 दिन, 5 टेस्ट, और एक सुनहरा सपना
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही इस सीरीज का पहला टेस्ट आज से शुरू हो चुका है। अगले 45 दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम होंगे। भारत इंग्लैंड में अब तक सिर्फ तीन बार टेस्ट सीरीज जीत पाया है — 1971 में अजीत वाडेकर, 1986 में कपिल देव और 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में। अब शुभमन गिल के पास अपने नाम को इस सुनहरी सूची में जोड़ने का मौका है।
भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ। और कहानी की शुरुआत टॉस से ही रोमांचक हो गई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गिल ने भी माना कि अगर टॉस उनके पक्ष में आता तो वे भी गेंदबाजी ही चुनते। इसका मतलब साफ है — इंग्लैंड का इरादा भारत को शुरुआती झटके देने का है।
नई उम्मीद, नया सितारा: सुदर्शन का डेब्यू
इस सीरीज का सबसे बड़ा आकर्षण साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू है। चेतेश्वर पुजारा से टेस्ट कैप हासिल करने वाले सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 49 मैचों में करीब 39 की औसत से 1957 रन बना चुके सुदर्शन को टेस्ट टीम में लाना एक बड़ा दांव है। विराट कोहली की जगह उस नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना, जहां भारतीय क्रिकेट ने कई दिग्गज देखे हैं, आसान नहीं होगा। शुभमन गिल खुद चौथे नंबर पर उतरेंगे। विकेटकीपिंग का जिम्मा ऋषभ पंत के कंधों पर होगा, जबकि करुण नायर छठे नंबर पर नजर आएंगे। और हां, करुण नायर की वापसी ने एक बार फिर इतिहास के पन्ने खोल दिए हैं।
करुण की ‘तीहरे शतक’ वाली वापसी
करुण नायर की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं। छह टेस्ट में 62.33 की औसत से रन, एक तिहरा शतक — 303-* और फिर अचानक गायब! आठ साल बाद करुण फिर टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी पहनकर मैदान पर हैं। पिछली बार जब उन्होंने भारत के लिए टेस्ट खेला था, तब विराट कप्तान थे और धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हो रहा था। अब गिल कप्तान हैं और सामने खड़ी है दुनिया की सबसे आक्रामक टेस्ट टीम — इंग्लैंड। क्या करुण अपनी पुरानी चमक दिखा पाएंगे? करोड़ों फैंस की निगाहें उन पर टिकी हैं।
दोनों टीमें पूरी ताकत से
भारत ने तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज उतारे हैं — जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। रवींद्र जडेजा स्पिन और शार्दुल ठाकुर ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने भी अपने खतरनाक गेंदबाज मैदान में उतारे हैं, जिनमें क्रिस वोक्स और जोश टंग जैसे नाम शामिल हैं।
काली पट्टी में छिपा दर्द
इस सीरीज की शुरुआत एक भावुक क्षण के साथ हुई। अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। खेल चलता रहेगा, जीत-हार होती रहेगी, लेकिन जिंदगी की अहमियत इस इशारे ने सबको याद दिला दी।
अब अगला कदम — इतिहास रचना या फिर अधूरी कहानी
भारत के लिए यह सिर्फ टेस्ट मैच नहीं, बल्कि अपनी नई पहचान गढ़ने का मौका है। शुभमन गिल कप्तान के तौर पर पहला कदम रख चुके हैं। साई सुदर्शन पहली बार उस मंच पर हैं जहां एक पारी खिलाड़ी को महान बना सकती है। करुण नायर के लिए यह करियर को दोबारा लिखने का मौका है। और टीम इंडिया के लिए इतिहास रचने की घड़ी। क्या गिल की सेना इंग्लैंड की बेजोड़ आक्रमकता का जवाब दे पाएगी या फिर एक बार फिर भारत को इंग्लैंड में हार का स्वाद चखना पड़ेगा? अगले 45 दिन इस सवाल का जवाब देंगे और शायद भारत को एक नया क्रिकेटिंग हीरो भी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!