×

लो.. अब हो गया इंसाफ! 9 इस्लामिक स्टेट आतंकियों को एकसाथ फांसी, ईरान का दुनिया को बड़ा सन्देश

Iran's big action: ईरान ने साल 2018 में हुए आतंकी हमले के आरोप में दोषी पाए गए इस्लामिक स्टेट (ISIS) समूह के 9 आतंकवादियों को फांसी दे दी है।

Priya Singh Bisen
Published on: 10 Jun 2025 3:53 PM IST
Iran
X

Iran's big action (photo credit: social media)

Iran's big action: ईरान ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए साल 2018 में हुए आतंकी हमले के आरोप में दोषी पाए गए इस्लामिक स्टेट (ISIS) समूह के 9 आतंकवादियों को फांसी दे दी है। इस बात की जानकारी ईरान की न्यायपालिका से जुड़ी आधिकारिक समाचार एजेंसी ने आज मंगलवार यानी 10 जून को दी।

जवानों पर घात लगाकर किया गया था हमला

जानकारी के मुताबिक, ये आतंकवादी उस हमले में शामिल थे जिसमें ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया था। उस हमले में ईरान के 3 सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गए थे। हमला ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ी चोट मानी गयी थी, जिसके बाद पूरे देश में जांच और कार्रवाई का दौर शुरू हुआ।

9 आतंकियों को मृत्युदंड

ईरान की न्यायपालिका का कहना है कि इन 9 आतंकियों को कानूनी प्रक्रिया के आधार पर गिरफ्तार किया गया था और सभी पर आतंकी गतिविधियों, हत्या, और राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ साजिश जैसे बड़े आरोप लगाए गए थे। सभी आरोपियों को कोर्ट में सामने रखा गया, जहां पर्याप्त सबूतों और गवाहों के अनुसार इन्हें दोषी ठहराया गया और फांसी की सजा सुनाई गई।

ईरान का सख्त संदेश

फांसी की सजा को लेकर ईरान में आंतरिक रूप से एक कड़ा संदेश देने का प्रयास कर रहा है कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसक कार्रवाई को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला आतंकियों और उनके समर्थकों के मन में खौफ पैदा करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।

किसी भी हद तक जा सकता है ईरान...

गौरतलब है कि साल 2018 में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों ने ईरान के अंदर कई संवेदनशील इलाकों को निशाना बनाया था, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और कार्रवाई के कारण उनके मंसूबों को वक़्त रहते असफल बना दिया गया। बता दे, ईरान के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहों में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। इससे यह साफ होता है कि ईरान अपनी भीतर की सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता के लिए कोई भी बड़ा कदम उठा सकता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story