×

ईरान में तेल क्षेत्र में लगी भीषण आग, हादसे में 4 लोगो की मौत

Gagan D Mishra
Published on: 30 Oct 2017 1:05 PM IST
ईरान में तेल क्षेत्र में लगी भीषण आग, हादसे में 4 लोगो की मौत
X
ईरान में तेल क्षेत्र में लगी भीषण आग, हादसे में 4 लोगो की मौत

तेहरान: ईरान के बुशेहर प्रांत में राग सेफिड तेल क्षेत्र में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईआरएनए न्यूज के हवाले से बताया कि रविवार को लगी आग बहुत भयावह थी। ईरान की रेड क्रेसेंट सोसाइटी ने आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजे।

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, तेल क्षेत्र से निकली गैस की वजह से आग लगी।

गौरतलब है कि शुक्रवार को तेहरान रिफाइनरी में आग लगने के बाद छह लोगों की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे।

ज्वलनशील पदार्थो के रिसाव को इस दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story