×

अब होगा 'दोगुना विनाश'! तेहरान पर इजरायली मिसाइल अटैक के बाद 'आगबबूला' हुए ट्रंप, ईरान ने दी खौफनाक चेतावनी

Israeli missile attack on Tehran: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ तौर पर बता दिया कि "हम हमले नहीं रोक सकते, जवाबी कार्रवाई बहुत आवश्यक है।"

Priya Singh Bisen
Published on: 24 Jun 2025 6:29 PM IST
Israeli missile attack on Tehran
X

Israeli missile attack on Tehran

Israeli missile attack on Tehran: ईरान और इजरायल के बीच घोषित संघर्षविराम के केवल कुछ हो घंटों के अंदर ही हालात फिर से बेकाबू हो गए हैं। इजरायल ने आज मंगलवार को तेहरान के पास स्थित एक ईरानी रडार साइट पर मिसाइल हमला कर दिया। इस हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और ज्यादा भयंकर रूप ले लिया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ तौर पर बता दिया कि "हम हमले नहीं रोक सकते, जवाबी कार्रवाई बहुत आवश्यक है।"

सीजफायर तोड़ा, मिसाइलें दागीं

इजरायली सेना ने इस हमले को 'सीमित जवाबी कार्रवाई' के तौर पर पुष्टि किया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह कार्रवाई ईरान की तरफ से संघर्षविराम का उल्लंघन कर दागी गई दो बैलिस्टिक मिसाइलों के जवाब में की गई है। इजरायली आर्मी रेडियो के मुताबिक, हमले में तेहरान के पास स्थित एक रडार बेस को निशाना साधा है। वहीं, ईरानी मीडिया मिजान और शरघ की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी ईरान के बाबोलसर शहर पर भी हमले की खबर है।

व्हाइट हाउस में भड़के उठे ट्रंप, इजरायल से नाराज

इस घटनाक्रम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस लॉन पर मीडिया से बातचीत के दौरान गुस्से में प्रतिक्रिया दी। ट्रंप ने कहा, "ये इतने लंबे वक़्त से लड़ रहे हैं कि इन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं।" उन्होंने इजरायल की कार्रवाई पर खास नाराजगी जताते हुए कहा, "मैंने साफ कहा था- बम मत गिराओ, अपने पायलटों को वापस बुला लो।"

ईरान की चेतावनी: जवाब होगा 'दोगुना विनाशकारी'

इजरायली हमले के बाद ईरान ने भी कड़ा रुख अपनाया है। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने सख्त चेतावनी दी है कि ईरान का जवाब जल्द और 'दोगुना विनाशकारी' होगा। IRGC ने सपष्ट रूप से कहा है, "यह कोई चेतावनी नहीं है, बल्कि यह तो अभी एक शुरुआत है।"

बता दे, संघर्षविराम के प्रयासों पर फिलहाल पानी फिर चुका नजर है। नेतन्याहू का रुख सख्त है तो ट्रंप का गुस्सा इजरायल पर फूटा है। वहीं ईरान भी आर-पार के मूड में दिख रहा है। आने वाले दिन इस टकराव में और उबाल ला सकते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!