×

बलूचिस्तान में मिलिट्री स्कूल बस पर हमला, 5 बच्चों की मौत, 38 लोग घायल

Balochistan Military Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मिलिट्री स्कूल बस में हमला हो गया।

Newstrack Network
Published on: 21 May 2025 11:41 AM IST (Updated on: 21 May 2025 12:18 PM IST)
Balochistan Military Attack
X

Balochistan Military Attack

Balochistan Military Attack: आज यानी बुधवार को बलूचिस्तान के कुज़दार में एक स्कूली बस पर हमला हो गया। इस हमले में 5 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। मरने वालो में 4 बच्चे बताये जा रहे हैं। फिलहाल इस हमले में 38 लोगों के घायल होने की सूचना भी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक अधिकारी ने बताया कि यह हमला अशांत दक्षिण- पश्चिम इलाके में किया गया। जहाँ स्कूली बस को निशाना बनाया गया। बस में विस्फोट होने से चार बच्चों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 38 लोग घायल बताये जा रहे हैं। इस हमले को लेकर फिलहाल कोई सूचना नहीं आई है कि इसे किसने करवाया। और न ही अभी तक किसी ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

बलूचिस्तान में हुए हादसे को लेकर गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि मासूम बच्चों पर निशाना बनाने वाले जानवर किसी भी तरह की नरमी के लायक नहीं है। दुश्मनों ने मासूम बच्चों को निशाना बनाकर बेहद बर्बरतापूर्ण काम किया है।

कैसे हुए हमला

एसोसिएट प्रेस के अधिकारीयों से मिली जानकारी के मुताबिक़ दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक एक सुसाइड बॉम्बर कार ने सुबह के समय एक स्कूल बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद अचानक से तेज विस्फोट हुआ। और इस हमले में मासूम बच्चों की जान चली गई। इस हमले के बाद अभी तक किसी भी ग्रुप ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संदेह बलूच अलगाववादियों पर जताया जा रहा है जो अक्सर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाते हैं।




Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story