TRENDING TAGS :
Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में रूसी नरसंहार, बूचा शहर में लाशों का ढेर, सड़कों पर पड़े क्षत-विक्षत शव
Russia-Ukraine Crisis: रूसी सेना ने हमले से यूक्रेन को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 37 किमी दूर स्थित बूचा शहर से आ रही हैं जहां रूसी सेना ने शहर को कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया है। जगह-जगह लाशों के ढेर देखे जा रहे हैं।
Russia-Ukraine Crisis: रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध लगातार भयावह रूप लेता जा रहा है। इस दौरान यूक्रेन से आ रही युद्ध की दर्दनाक तस्वीरें नरसंहार को प्रदर्शित कर रही हैं। रूसी सेना ने हमले से यूक्रेन को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। हालिया भयावह तस्वीरें यूक्रेन की राजधानी कीव (capital Kyiv of Ukraine) से करीब 37 किमी दूर स्थित बूचा शहर से आ रही हैं जहां रूसी सेना (Russia Army) ने शहर को कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया है। जगह-जगह लाशों के ढेर देखे जा रहे हैं।
बूचा शहर की सड़कों पर क्षत-विक्षत शव पड़े हुए देखे जा रहे हैं तथा शहर स्थित एक चर्च के मैदान में 45 फुट लम्बा कब्रगाह नज़र आया, जिसमें से कई लाशों के हाथ और पैर बाहर निकल रहे थे। यह नज़र यक़ीनन बेहद ही भयावह है। यूक्रेन ने बूचा शहर में हुई इस तबाही को लेकर रूस और रूसी सेना पर नरसंहार का आरोप लगाया है। इस बीच बूचा में हुए नरसंहार को लेकर यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूस की राजधानी मॉस्को पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए रविवार को G7 का आह्वान किया।
हमले में करीब 300 से अधिक लोग मारे
बूचा शहर के मेयर अनातोली फेडोरुक के मुताबिक रूसी हमले में अबतक शहर के करीब 300 से अधिक निवासी मारे गए हैं। बूचा की इस घटना की निंदा करते हुए जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बारबॉक ने कहा है कि-"इन युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। हम रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा करेंगे और खुद को बचाने में यूक्रेन की और भी अधिक सहायता करेंगे।"
45 फीट लंबे कब्रगाह को सैटेलाइट तस्वीरें
चर्च के पास बने उस 45 फ़ीट लंबे कब्रगाह को सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सका है। बूचा शहर में हुए इस नरसंहार के चलते चर्च के आसपास की सड़के और कब्रगाह लाशों से लत गए हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।