×

ट्रंप ने फिर दिखाई दुनिया को ताकत! S-400 का बाप निकलेगा ये डिफेंस मिसाइल, क्या बनाता है इसे सबसे खास?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'गोल्डन डोम' मिसाइल डिफेंस शील्ड प्रोजेक्ट की घोषणा की है। 175 अरब डॉलर की लागत से बनने वाला यह सिस्टम रूस और चीन जैसे देशों से सुरक्षा प्रदान करेगा।

Harsh Sharma
Published on: 21 May 2025 8:52 AM IST (Updated on: 21 May 2025 8:52 AM IST)
american new misiale
X

american new misiale

दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे युद्ध और बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अमेरिका ने एक नया और उन्नत मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैयार करने का फैसला लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए इसे गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड नाम दिया है। यह सिस्टम देश को मिसाइल, ड्रोन और अन्य हवाई हमलों से बचाने के लिए विकसित किया जा रहा है।

रोनाल्ड रीगन का सपना करेंगे साकार

ट्रंप ने कहा कि यह प्रोजेक्ट अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को नई मजबूती देगा। उन्होंने बताया कि यह वही डिफेंस सिस्टम है, जिसकी कल्पना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने की थी, लेकिन उस समय तकनीकी सीमाओं के कारण इसे साकार नहीं किया जा सका। ट्रंप ने कहा, हम वह कर रहे हैं जो रीगन चाहते थे, लेकिन अब हमारे पास वह तकनीक है।” डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट उनके चुनावी वादों में शामिल था और अब उन्होंने इसे मूर्त रूप देने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह शील्ड अमेरिका को रूस और चीन जैसे देशों की मिसाइल क्षमताओं से सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाएगी।

सफलता दर 100 फीसदी के बेहद करीब होगी

इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बनाने में अनुमानित लागत 175 अरब डॉलर बताई गई है। ट्रंप ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए अंतिम डिजाइन को मंजूरी दे दी गई है और इसकी जिम्मेदारी अमेरिकी स्पेस फोर्स के जनरल माइकल गुएटलीन को सौंपी गई है। गोल्डन डोम सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह सैकड़ों निगरानी और इंटरसेप्टर सैटेलाइट्स की मदद से काम करेगा। यह हाईपरसोनिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ड्रोनों को हवा में ही नष्ट करने की क्षमता रखेगा। ट्रंप ने यह भी दावा किया है कि इसकी सफलता दर 100 फीसदी के बेहद करीब होगी। इस परियोजना को जनवरी 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जो ट्रंप के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम चरण होगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story