TRENDING TAGS :
Apple को भारत में प्लांट लगाने को लेकर ट्रंप ने दी धमकी, अंजाम भुगतने की दी चेतावनी, कंपनी को अमेरिका में फोन बेचना हो जायेगा मुश्किल
Trump warns Apple: ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही एप्पल प्रमुख टिम कुक को बता दिया था कि iPhone का उत्पादन अमेरिका में ही होना चाहिए न कि भारत या किसी अन्य देश में। यदि कंपनी इस पर अमल नहीं करती है तो उसे 25 प्रतिशत शुल्क चुकाना पड़ेगा।
Trump warns Apple (Photo: Social Media)
Trump warns Apple: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने को एप्पल को धमकी देते हुये कहा कि अगर वह अपने iPhone का निर्माण अमेरिका में नहीं करता है तो उसे अपने उत्पादों पर भारी टैरिफ देना पड़ेगा। उन्होंने यह चेतावनी ट्रूथ सोशल पर की। आशंका लगाई जा रही है कि इस धमकी से iPhone की कीमतों में तेजी से उछाल आ सकता है। इससे एप्पल के रेवेन्यू और मुनाफे पर नकारात्मक असर रहेगा।
ट्रंप की यह धमकी न केवल एप्पल को प्रभावित कर रही है। साथ ही अमेजन, वॉलमार्ट जैसी अन्य दिग्गज कंपनियां भी उनके आर्थिक एजेंडे के दायरे में आ गई हैं। ये कंपनियां वर्तमान में आयात शुल्कों और बढ़ती लागत के दबाव का हल निकालने के प्रयास में हैं।
iPhone निर्माण को लेकर ट्रंप का रुख सख्त
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही एप्पल प्रमुख टिम कुक को बता दिया था कि iPhone का उत्पादन अमेरिका में ही होना चाहिए न कि भारत या किसी अन्य देश में। यदि कंपनी इस पर अमल नहीं करती है तो उसे 25 प्रतिशत शुल्क चुकाना पड़ेगा। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब एप्पल चीन पर निर्भरता घटाने के लिए भारत में निर्माण को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है।
अमेरिका में Made in India Iphone की जमकर बिक्री
भारतीय कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और ताईवानी फर्म फॉक्सकॉन वर्तमान में भारत में iPhone का उत्पादन कर रही हैं। एप्पल के सीईओ ने हाल ही में यह संकेत दिया था कि इस वर्ष की जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले अधिकतर iPhones भारत में बने होंगे। हालांकि आगे क्या होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।
यूरोपीय संघ पर भी ट्रंप ने साधा निशाना
एप्पल पर 25% शुल्क की चेतावनी के साथ ही ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन पर 50% आयात शुल्क लगाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय देश व्यापारिक रूप से अमेरिका से अनुचित लाभ ले रहे हैं। उन्होंने यूरोपीय टैक्स नीतियों कानूनी रुकावटों और आर्थिक हेरफेर जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि अमेरिका को हर साल अरबों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर उन्होंने 1 जून 2025 से यूरोपीय संघ पर 50% टैरिफ लागू करने की बात कही बशर्ते वह उत्पाद अमेरिका में निर्मित न हो।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge