TRENDING TAGS :
ट्रंप का तगड़ा झटका,12 देशों पर बैन, 7 पर कड़ी पाबंदियां!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों पर यात्रा बैन और 7 देशों पर सख्त पाबंदियां लगाईं, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बड़ा फैसला लिया।
Donald Trump Image
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ट्रैवल बैन (यात्रा प्रतिबंध) की विवादास्पद नीति अपनाई है। उन्होंने बुधवार रात एक आदेश पर साइन किए, जिसके बाद 12 देशों के लोगों को अमेरिका में आने से पूरी तरह रोक दिया गया है। इसके अलावा 7 और देशों के लोगों पर भी कड़े नियम लगाए गए हैं। यह ट्रैवल बैन सोमवार दोपहर 12 बजे से लागू होगा।
किन देशों पर ट्रैवल बैन लगाया गया?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिन 12 देशों के लोगों को अमेरिका आने से पूरी तरह रोक दिया है, वे देश हैं:
अफगानिस्तान
चाड
कांगो गणराज्य
इक्वेटोरियल गिनी
इरिट्रिया
हैती
ईरान
लीबिया
सोमालिया
सूडान
यमन
इनके अलावा, बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के नागरिकों पर भी सख्त यात्रा नियम लगाए गए हैं। इसमें वीजा मिलने में सख्ती, कड़ी जांच और अमेरिका में आने की सीमाएं शामिल हैं।
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने कहा कि उन्हें अमेरिका और वहाँ के लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को उन्होंने एक आदेश दिया था, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों से यह जांच करने को कहा गया था कि किन देशों से आने वाले लोग अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं। इस जांच की रिपोर्ट के बाद ही यह नया ट्रैवल बैन लागू किया गया है।
पहले भी लगा था ट्रैवल बैन
यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने ऐसा बैन लगाया हो। साल 2017 में जब वे राष्ट्रपति बने थे, तब भी उन्होंने 7 मुस्लिम देशों, ईराक, सीरिया, ईरान, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन,पर यात्रा बैन लगाया था। उस समय यह फैसला काफी विवादों में आया था और इसे मुस्लिम बैन कहा गया था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge