×

अमेरिका और तालिबान के बीच शुरू होगी दोहा वार्ता

अमेरिका और तालिबान के बीच शनिवार को कतर में नए सिरे से शांति वार्ता शुरू होने वाली है। गौरतलब है कि इससे ठीक पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था कि अमेरिका को आशा है कि एक सितंबर तक अफगान शांति समझौता हो जाएगा।

Roshni Khan
Published on: 29 Jun 2019 7:06 AM GMT
अमेरिका और तालिबान के बीच शुरू होगी दोहा वार्ता
X

इस्लामाबाद: अमेरिका और तालिबान के बीच शनिवार को कतर में नए सिरे से शांति वार्ता शुरू होने वाली है। गौरतलब है कि इससे ठीक पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था कि अमेरिका को आशा है कि एक सितंबर तक अफगान शांति समझौता हो जाएगा।

ये भी देंखे:CM नीतीश राजेंद्र नगर स्टेडियम सौंप सकते है BCCI को लेकिन…मामला बच्चों का हैं

दोहा स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने बताया कि शनिवार सुबह अमेरिका के शांति दूत जलमै खलीलजाद के साथ बातचीत शुरू होगी।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story