×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चीन ने बनाया वर्ल्ड का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप, टेस्टिंग के लिए तैयार

By
Published on: 3 July 2016 3:19 PM IST
चीन ने बनाया वर्ल्ड का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप, टेस्टिंग के लिए तैयार
X

चीन: वर्ल्ड का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप परीक्षण के लिए तैयार है। यह टेलीस्कोप चीन ने बनाया है। इस टेलीस्कोप को बनाने के लिए 18 करोड़ रुपए की लागत आई और इस टेलीस्कोप को बनाने वाली परियोजना पर काम साल 2011 में शुरू हुआ था। टेलीस्कोप के बड़े डिश के केंद्र में 4,450 पैनल लगाने का काम खत्म होने के साथ इसे स्थापित करने का काम पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें ... GOOD NEWS: भारत MTCR में शामिल, चीन-पाक को नहीं मिली ये सफलता

यह है खासियत

टेलीस्कोप में फुटबॉल के 30 ग्राउंड के आकार का रेफ्लेक्टर लगा है। रिफ्लेक्टर में आखिरी त्रिकोणीय पैनल लगाने में करीब 40 मिनट का समय लगा। टेलीस्कोप बनाने वाले संगठन नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेशन (NAO) के उप प्रमुख झेंग शियाओनियन ने कहा कि साइंटिस्ट अब पांच सौ मीटर के अपर्चर स्फेरिकल टेलीस्कोप (FAST ) के काम में सुधार और टेस्टिंग के इंस्पेक्शन का काम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में यूनिवर्स की उत्पत्ति को बेहतर तरीके से समझने के लिए और असामान्य चीजों की वैश्विक तलाश को बढ़ावा देने की क्षमता है।



\

Next Story