×

Sonbhadra News: युवक का नदी किनारे मिला शव, खुदकुशी का दावा, जांच में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: जनपद सोनभद्र के पन्नगूंज थाना क्षेत्र के सिलहटा डैम के पास कर्मनाशा नदी किनारे एक युवक की सड़ी-गली लाश संदिग्ध हाल में मिली।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 May 2024 1:52 PM GMT
Dead body of youth found on river bank, claims of suicide, police engaged in investigation
X

युवक का नदी किनारे मिला शव, खुदकुशी का दावा, जांच में जुटी पुलिस: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: जनपद सोनभद्र के पन्नगूंज थाना क्षेत्र के सिलहटा डैम के पास कर्मनाशा नदी किनारे शुक्रवार को एक युवक की सड़ी-गली लाश संदिग्ध हाल में पाए जाने से सनसनी फैल गई। मामले की जांच कर रही पुलिस प्रथमदृष्ट्या खुदकुशी का मामला मानकर चल रही है। इससे जुड़े कई साक्ष्य भी मौके से पाए जाने का दावा किया जा रहा है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

नदी किनारे मिला शव

बताते हैं कि शुक्रवार को कुछ लोग पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सिलहट बांध की ओर गए तो वहां देखा कि कर्मनाशा नदी किनारे एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था। देखने से लग रहा था कि शव चार से पांच दिन पुराना है। मौके पर दवा के साथ ही, पूजा-पाठ की सामग्री पड़ी मिली। सिर के बाल भी शव से अलग हुए मिले। यह देख लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।


प्रभारी निरीक्षक के साथ ही क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जानकारी ली। आस-पास के लोगों से शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि वह पांच दिन से लापता था। जानकारी पाकर पहुंचे मृतक के बेटे अमित 22 वर्ष ने, शव की पहचान अपने पिता छोटेलाल मौर्य 45 वर्ष के रूप में की।

बताया गया कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहे थे। क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार ने बताया कि छानबीन में मामला खुदकुशी का प्रयास करने और फंदा टूटने से कई फीट नीचे गिरने से मौत होने की जानकारी सामने आई है। मौके पर पेड़ में टूटी हालत में फंदा लगा पाया गया है। जहां तक मृतक के सिर का बाल अलग होने का मामला है। शव पांच दिन पुराना होने के बाद सिर से बाल अलग होने लगते हैं।


शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया

बताया कि परिवार वालों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि उनकी मानसिक हालत कुछ समय से ठीक नहीं थी। वह पांच दिन पूर्व घर से निकले थे, इसके बाद से पता नहीं चल रहा था। पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story