×

Varanasi News: किसानों पर लाठीचार्ज के वर्सी पर किसानों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Varanasi News: मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पटेल एवं मेवा पटेल ने कहा कि विगत 16 मई 2023 की दमनात्मक कार्यवाही को यादकर किसानों के रोंगटे खड़े हो जाते है।

Rishu Pathak
Published on: 16 May 2024 2:28 PM GMT
Varanasi News
X

विरोध प्रदर्शन करते किसान (Pic:Newstrack)

Varanasi News: मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना के किसानों को बैरवन में विगत वर्ष 16 मई को जबरन जमीन कब्जा करने में किसानों पर हुये बर्बर लाठीचार्ज एवं क्रूर दमनात्मक कार्यवाही की वर्षी पर मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानो ने प्रतिरोध मार्च निकालकर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी सरकार के समूल पतन तक विरोध का संकल्प लिया। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पटेल एवं मेवा पटेल ने कहा कि विगत 16 मई 2023 की दमनात्मक कार्यवाही को यादकर किसानो के रोंगटे खड़े हो जाते है। जिस तरह दरवाजा तोड़कर महिलाओ एवं किशोर बच्चियो के साथ हुई क्रूर एवं अमानवीय कृत्य को किसान कभी भुला नहीं सकता।

अब समय आ गया है अपने ऊपर हुये अत्याचार का बदला लिया जाय। किसान विरोधी सरकार के वाराणसी के मजबूत गढ़ के पतन मे मोहनसराय किसान संघर्ष महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। 16 मई 2023 को पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज मे घायल किसान कृष्ण प्रसाद पटेल, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, जगमनी देवी, राधिका पटेल, कल्लू पटेल, उदय पटेल सहित दर्जनों घायल किसानों का माल्यार्पण कर अभिनंदन करते हुये किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि किसानों का संघर्ष जाया नही जायेगा। एक एक लाठी का हिसाब सरकार और प्रशासन को देना होगा। इस दौरान प्रमुख रूप से विनय शंकर राय "मुन्ना", विजय नारायण वर्मा, प्रेम शाह, उदय पटेल, दिनेश तिवारी, जय प्रकाश मिश्र, हृदय नारायण उपाध्याय, रमेश पटेल, जे पी मिश्रा, उमाशंकर, दशरथ पटेल, रामराज पटेल, राज नरायण पटेल सहित इत्यादि किसान शामिल थे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story