×

LPG Price Cut: एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता.... 20 रुपये तक घटे दाम

LPG Price Cut: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लोकसभा चुनावों के बीच एक बार फिर महंगाई से राहत दी है और एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 1 May 2024 2:30 AM GMT
LPG Price Cut
X

LPG Price Cut   (photo: social media )

LPG Price Cut: मई माह की शुरुआत राहत भरी खबर के साथ हुई है और ये राहत महंगाई के मोर्चे पर मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Price Cut) की है। हालांकि, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। देश में जारी लोकसभा चुनावों के बीच दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलेंडर की कीमतों में 19-20 रुपये की कमी आई है। IOCL की वेबासाइट पर कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है, जो 1 मई 2024 से लागू हो गया है।

दिल्ली में 19, तो कोलकाता में 20 रुपये सस्ता

ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक, 1 मई 2024 से राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये की कटौती की गई है और इसका मूल्य 1764.50 से कम होकर अब 1745.50 रुपये हो गया है। इसी तरह मुंबई में दाम 1717.50 रुपये से कम होकर अब 1698.50 रुपये रह गया है। चेन्नई में भी ये सिलेंडर 19 रुपये सस्ता हुआ है और इसकी कीमत 1930 रुपये से कम होकर 1911 रुपये रह गई है।

हालांकि, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 1 रुपये ज्यादा यानी 20 रुपये की कटौती की गई है और अब तक 1879 रुपये में बिक रहा ये सिलेंडर अब 1859 रुपये का हो गया है.

जानिए अप्रैल में कितने घटे थे दाम

इससे पहले नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2024 को कॉमर्शियल सिलेंडर में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी। कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 कम होकर 1764.50 रुपये हो गया थी। जबकि, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये कम हुए थे और यहां पर ये 1879 रुपये का हो गया था। मुंबई में एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कटौती के साथ 1717.50 रुपये और चेन्नई 30.50 रुपये की कमी के साथ 1930 रुपये कर दी गई थी।

घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं

गौरतलब है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटल या रेस्तरां पर व्यावसायिक इस्तेमाल में होता है। ऐसे में इसकी कीमत घटने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है। वहीं दूसरी ओर घरों की रसोई में उपयोग होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, इनकी कीमत यथावत है। राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये बनी हुई है। कोलकाता में घरेलू सिलेंडर पहले की तरह ही 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story