×

Alamgir Arrest : ईडी का बड़ा एक्शन, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को किया गिरफ्तार

Alamgir Arrested : प्रवर्तन निदेशालय बुधवार को बड़ा एक्शन लेते हुए कांग्रेस नेता एवं झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद ईडी के अफसरों करीब उनसे 9 घंटे पूछताछ की है।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 15 May 2024 1:30 PM GMT (Updated on: 15 May 2024 3:07 PM GMT)
Alamgir Arrest : ईडी का बड़ा एक्शन, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को किया गिरफ्तार
X

Alamgir Arrested : प्रवर्तन निदेशालय बुधवार को बड़ा एक्शन लेते हुए कांग्रेस नेता एवं झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद ईडी के अफसरों करीब उनसे 9 घंटे पूछताछ की है। इसके बाद ईडी ने पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बमता दें कि ईडी ने यह कार्रवाई धनशोधन मामले में की है। बीते दिनों मंत्री आलमगीर के निजी संजीव संजीव लाल के घरेलू नौकर के पास से 37 करोड़ रुपए कैश मिला था। इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें कोर्ट में पेश किया है। ईडी ने आलमगीर आलम के खिलाफ यह कार्रवाई उनके निजी सचिव संजीव के घरेलू नौकर के घर से 35 करोड़ रुपए की बरामदगी मामले में की है। उन पर आरोप है कि यह पैसा सड़क निर्माण के टेंडर के बदले कमीशन के रूप में मिला था।

ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है

इसी मामले में ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन ईडी के अफसर उनसे संतुष्ट नहीं हुए। मंत्री आलमगीर की गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। जांच में उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ मिला, हालांकि शुगर लेवल नॉर्मल था। बताया जा रहा है कि वह पहले से ही ब्लड प्रेशर और शुगर की दवाइयां खाते हैं।

छापेमारी में मिली थी 35 करोड़ की नकदी

बता दें कि ईडी ने 6 मई को आलमगीर आलम के सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम, बिल्डर मुन्ना सिंह और उनके करीबियों समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान जहांगीर आलम के घर से 35 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई थी। इसके साथ ही काफी सोने-चांदी के गहने भी मिले थे। ईडी ने नोट गिनने के लिए मशीन भी मंगाई थी।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story