×

Deep fake Video Viral : गृहमंत्री अमित शाह के बाद सीएम योगी का डीप फेक वीडियो वायरल, नोएडा से आरोपी अरेस्ट

Deep fake Video Viral : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 2 May 2024 3:04 PM GMT
CM Yogi Adityanath
X

CM Yogi Adityanath (Pic:Social Media)

Deep fake Video Viral : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नोएडा पुलिस ने सीएम योगी का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनित डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर एक व्यक्ति ने अपलोड किया था, जो वायरल हो गया है। इस वीडियो के माध्यम से भ्रामक तथ्य फैलाकर समाज में राष्ट्र विरोधी तत्वों को मजबूत किया जा रहा था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नोएडा की साइबर क्राइम की स्पेशल टास्क फोर्स ने अधिसूचना संकलित करने के बाद आईपीसी की धारा 468, 505 (2) और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया एक्स पर श्याम गुप्ता नाम से बनी आईडी से वीडियो अपलोड किया गया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए नोएडा के बरौला निवासी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अमित शाह का भी डीप फेक वीडियो वायरल

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का डीप फेक वीडियो वायरल हुआ था, उस वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया था कि भारतीय जनता पार्टी देश में आरक्षण के खिलाफ है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने सात से आठ राज्यों में 16 से अधिक लोगों को समन जारी किया है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story