×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Jhansi News: झाँसी रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया अन्तर्राज्यीय जहरखुरान, 200 नशीली टेबलेट बरामद

Jhansi News: अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों से मेल जोल बढ़ाकर उनके खाने पीने की चीजें चाय, कोल्ड ड्रिंक, क्रीम बिस्कुट व नमकीन आदि में नशीली दवायें मिला देते है, जिससे...

Gaurav kushwaha
Published on: 16 May 2024 12:46 PM GMT
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic:Newstrack) 

Jhansi News: थाना जीआरपी झाँसी व आरपीएफ टीमों द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 1 अन्तर्राज्यीय जहरखुरान गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 20 पत्ते, (200 नशीली टेबलेट) ZOLPIGRESS (Zolpidem Tartrate Prolonged Release Tablets IP 12.5mg ) व 4000 रुपये नकद व जरुरी कागजात बरामद किए। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ जयनरायन सिंह के निर्देश पर, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ, राकेश पुष्कर के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ट्रेनो में चोरी, लूट व जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी व आरपीएफ टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये रेलवे स्टेशन झाँसी से 1अन्तर्राज्यीय जहरखुरान बल्ली उर्फ नवल किशोर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बल्ली उर्फ नवल किशोर पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बंदौली थाना उटीला जिला ग्वालियर म.प्र. का निवासी है। गिरफ्तार युवक से 20 पत्ते (200 नशीली टेबलेट) ZOLPIGRESS (Zolpidem Tartrate Prolonged Release Tablets IP 12.5mg ) नाजायज, नकद 4000 रु0 बरामद व 3 आधार कार्ड बरामद किए। अपराधी युवक के खिलाफ पहले से ही मुकदमा दर्ज है। पूर्व में भी अपराधी के खिलाफ कई मामले थाना जीआरपी झाँसी व जीआरपी थाना ग्वालियर में पंजीकृत है।

खाने के सामान में मिलाता था नशीला पदार्थ

अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों से मेल जोल बढ़ाकर उनके खाने पीने की चीजें चाय, कोल्ड ड्रिंक, क्रीम बिस्कुट व नमकीन आदि में नशीली दवायें मिला देते है, जिससे यात्री धीरे-धीरे बेहोश होने लगता है तथा उसके बेहोश हो जाने पर उसके रूपये पैसे व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते हैं।

इसी टीम ने किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय थाना जीआरपी, उ.नि. अखिलेश कुमार, उ.नि. जितेन्द्र कुमार आरपीएफ, स.उ.नि. नवीन कुमार क्राइम विंग रेल सुरक्षा बल, हे.का. राघवेन्द्र कुमार, हे.का. मो. शोएब, हे.का.वीर सिंह, हे.का. उमेश कुमार व का. हेमन्त कुमार आरपीएफ शामिल रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story