शाहरुख खान की होने वाली बहू है बेहद हसीन! देखें फोटोज
photo credit: instagram
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम काफी समय से एक्ट्रेस और मॉडल लैरिसा बोन्सी के साथ जुड़ रहा है।
अब आर्यन खान और लैरिसा बोन्सी एक ही इवेंट में स्पॉट हुए हैं जिसके बाद दोनों के अफेयर की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है।
आर्यन खान को लेकर कहा जा रहा है कि वह ब्राजलियन मॉडल और एक्ट्रेस लैरिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं, लेकिन आर्यन खान ने अभी तक इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
लैरिसा बोन्सी का आर्यन खान के साथ नाम जुड़ने के बाद से लोग उनके बारे में जानना चाह रहे हैं।
बता दें कि लैरिसा बोन्सी ब्राजील की मशहूर मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस हैं।
लैरिसा बोन्सी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है और अक्सर मुंबई में पार्टी में नजर आती हैं।
लैरिसा बोन्सी ने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म 'देसी बॉयज' के गाने 'सुबह होने ना दें' में काम किया है।
गाने में लैरिसा बोन्सी की अदाओं ने फैंस को मदहोश कर दिया। इसके अलावा लैरिसा ने 'गो गोवा गॉ'न में भी काम किया है।
लैरिसा बोन्सी ने टाइगर श्रॉफ और सूरज पंचोली के साथ म्यूजिक वीडियोज में किया है।
सिंगर गुरु रंधावा और टोनी कक्कड़ के गानों में लैरिसा बोन्सी अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं। लैरिसा बोन्सी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है।