दो बीवियां वाले अरमान मलिक विवादों के शहंशाह, यहां जानें 5 विवाद
photo credit: instagram
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में विशाल पांडे और अरमान मलिक सुर्खियों में बने हुए हैं। अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा है इसी वजह से शो अचानक चर्चा में आ गया है।
थप्पड़ कांड की वजह से यूट्यूबर अरमान मलिक को बिग बॉस ने पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उन्हें घर से बेघर करने की मांग कर रहे हैं।
अरमान मलिक अपने साथी कंटेस्टेंट पर हाथ उठाकर विवादों में घिर आए हैं, मगर अरमान का कंट्रोवर्सी से पुराना नाता है।
आइए जानते हैं अरमान मलिक के वो 5 विवाद जिनकी वजह से वह चर्चा में बने हुए हैं।
सोशल मीडिया पर दो बीवी रखने की वजह से अरमान मलिक ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। लेकिन अरमान ने दो नहीं तीन शादियां रचाई है। जब ये बात सामने आई थी, तब लोगों ने अरमान को ट्रोल किया।
2019 में अरमान पर उनकी हाउस हेल्प का काम करने वाली एक 11 साल की बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगा था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।
2019 में अरमान ने हरि नगर इलाके की 6 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर जान देने की धमकी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान ने यह कदम कृतिका बसेरा के साथ एक बहस के बाद उठाया था।
यूट्यूबर की बहन सपना ने अरमान और पायल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। सपना ने बताया था कि भाई और भाभी उनसे उनकी कमाई मांग रहे थे। इस वजह से उन्होंने उनसे सारे रिश्ते तोड़ दिए थे।