मंगलवार के दिन इन 4 चीजों से रहें दूर, नहीं तो होगा नुकसान

photo credit: social media
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का दिन माना जाता है। इस दिन अगर सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा की जाए तो इसका बहुत लाभ मिलता है।
बताया जा रहा है कि कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो मंगलवार के दिन बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
मंगलवार के दिन अनजाने में भी कुछ चीजें नहीं करनी चाहिए नहीं तो भगवान के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।
आइए जानते हैं उन 4 चीजों के बारे में जिन्हें भूलकर भी आपको मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए।
मंगलवार के दिन गलती से भी मीट-मछली का सेवन नहीं करना चाहिए। हनुमान जी की पूजा में इसे निषेध माना गया है। मंगलवार के दिन खासतौर पर नॉन वेज से दूरी बना लेनी चाहिए।
मंगलवार के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से पूरा घर कष्टों से भर जाता है और कोई न कोई परेशानी हमेशा बनी रहती है। साथ ही करियर में भी रुकावटों का सामना करना पड़ता है।
मंगलवार के दिन लोहे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। इसके अलावा इस दिन गलती से भी कोई भी धारदार सामान का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बहुत लोग मंगलवार को बाल तो नहीं कटाते लेकिन नाखून काट लेते हैं, लेकिन ये भी गलत है।
मंगलवार के दिन बहुत जरूरी न हो तो पश्चिम और उत्तर दिशा की यात्रा भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।