लिप फिलर्स के फायदे और नुकसान जानें

photo credit: social media
होंठों को सुंदर और आकर्षक दिखाने के लिए आजकल एक्ट्रेस और महिलाएं लिप फिलर्स का सहारा ले रही हैं।
लिप फिलर्स इन दिनों महिलाओं के बीच काफी ट्रेंड में हैं। हर महिला खुद को सुंदर दिखाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती रहती हैं।
लिप फिलर्स एक प्रकार का प्रोसेस हैं, जिसमें होठों पर इंजेक्शन लगाकर उन्हें फुलाया जाता है। ये परमानेंट नहीं होता है बल्कि इसे हर 6 महीने में टचअप करवाना पड़ता है।
लिप फिलर से भले ही आपके होंठ फुलर और सुंदर दिखेंगे, लेकिन ये काफी महंगा और दर्दभरा भी होता है। इसके कुछ फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं।
लिप फिलर करवाने के बाद आपकी डेली रूटीन लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। करेंट प्रोसेस के हिसाब से ही ये काम करता है फिर नॉर्मल हो जाता है।
लिप्स फिलर तुरंत आपके होठों के वॉल्यूम को नहीं बढ़ाता है, बल्कि धीरे-धीरे होठों को फुलाता है, जिससे आपको पता भी नहीं चलेगा।
अगर आपके होंठ पतले हैं तो लिप फिलर आपके होठों को फ्लपी बनाता है। इसे आप चेंज के तौर पर ट्राई कर सकते हैं।
लिप फिलर करवाने के बाद आपके होंठ और चेहरा अजीब भी दिख सकता है। ये एक तरह का रिस्की ट्रीटमेंट है जिसकी कोई गारंटी नहीं है।
इस ट्रीटमेंट के दौरान आपको लिप्स इंफेक्शन भी हो सकता है। इसमें इंजेक्शन वाली जगह पर रेडनेस और सूजन आ सकती है।