हम अपने बालों को सुंदर और स्वस्थ रखने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट करवाते रहते हैं।
बाल हमारी पर्सनालिटी में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। घने, लम्बे, काले बाल हर किसी के चेहरे को खूबसूरत बनाते हैं।
कुछ लोग बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप हेयर कलर करवाते हैं इन बातों को ध्यान रखें।
बेस्ट क्वालिटी
आपको बेस्ट क्वालिटी का हेयर कलर ही चुनना है। अगर हेयर कलर की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो बाल डैमेज हो सकते हैं। साथ ही ये बालों की चमक भी छीन सकते हैं।
हेयर टाइप
बालों में किसी भी तरह का कलर कराने से पहले बालों का टाइप जरूर चेक कर लें। बालों के टेक्सचर के अनुसार ही हेयर कलर का चुनाव करें। वरना बाल बुरी तरह से खराब हो जाएंगे।
बालों को करें साफ
कलर करने से पहले जरूरी है कि आप अपने बालों से शैंपू को अच्छी तरह से धो लें। ताकि, आपके बालों पर कलर अच्छी तरह से लग जाए। इससे आपके बाल डैमेज भी नहीं होंगे।
सही कलर चुनें
आप बालों में जो भी कलर करने जा रहे हैं वह आपकी पर्सनैलिटी के साथ मैच होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक नहीं लगेगी।
एक्सपायरी डेट
भूलकर भी ऐसा कलर न लगाएं जो एक्सपायरी डेट का हो। वरना आपके बाल तेजी से झड़ने लगेंगे। इतना ही नहीं इससे बालों का टेक्सचर भी खराब हो जाएगा।