धूल से एलर्जी होने का कारण क्या है, जानें इसके बचाव

photo credit: social media
एलर्जी एक आम समस्या है जिसे हर किसी को सामना करना पड़ता है। इससे इम्युनिटी सिस्टम भी कमजोर हो जाती है।
कई लोगों को धूल-मिट्टी के कारण एलर्जी की समस्या होती है।
धूल-मिट्टी से होने वाली एलर्जी कई तरह के होते हैं। धूल के कण खुद एलर्जी नहीं होते है बल्कि इसमें मौजूद डेट माइट के कारण एलर्जी होते हैं।
डस्ट माइट एलर्जी तब होती है जिसके कारण प्रोटीन को सांस के रास्ते शरीर के अंदर चली जाती है।
हिस्टामाइन के कारण शरीर में एलर्जी प्रतिक्रिया होती है। जिन लोगों को धूल से एलर्जी की दिक्कत होती है उन्हें धूल की माइट से एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है।
डस्ट माइट एलर्जी के कारण जुकाम, साइनस और नाक में इंफेक्शन होता है। धूल से होने वाली एलर्जी के कारण छींक आना, बहती नाक, जुकाम, नाक लाल और आंख से पानी निकलना।
डस्ट माइट के कारण एलर्जी और अस्थमा अटैक का कारण भी हो सकता है। अस्थाम के कारण सांस लेने की दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत हो सकती है।