इन भूतिया रेलवे स्टेशनों पर जाने से कांपते हैं लोग, देखें ये डरावनी जगहें
फोटो- सोशल मीडिया
भारत के ये भूतिया रेलवे स्टेशन
भारत के इन रेलवे स्टेशनों के बारे में कहा जाता है कि वहां पर भूत देखा गया और अजीब पैरानॉर्मल एक्टिविटी महसूस होती हैं।
फोटो- सोशल मीडिया
रहस्यमयी रेलवे स्टेशनों की अनसुनी कहानियां
देश के ऐसे रेलवे स्टेशनों की अजीबो-गरीब और रहस्यमयी कहानियों के बारे में बताते हैं।
फोटो- सोशल मीडिया
पश्चिम बंगाल के बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन
इस स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि ये देश का सबसे डरावने रेलवे स्टेशन है। यहां सफेद साड़ी पहने एक महिला को देखा है। यहां ट्रेनें तेज स्पीड करके बिना रुके निकल जाती हैं।
फोेटो- सोशल मीडिया
हिमाचल प्रदेश का बरोग स्टेशन की सुरंग नं 33
सालों पर इस सुरंग को बनाने वाले इंजीनियर कर्नल बरोग ने ब्रिटिर्स द्वारा किए गए अपमान की वजह से आत्महत्या कर ली थी। लेकिन आज भी उनकी मौजूदगी वहां महसूस होती है।
फोटो- सोशल मीडिया
यूपी के प्रयागराज का नैनी स्टेशन
यहां नैनी जेल में अंग्रेजों ने सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों को मार डाला था। आज भी उनकी आत्माएं स्टेशन के आस-पास ही भटकती हैं और रात मेंं रोने चिल्लाने की आवाजें आती हैं।
फोटो- सोशल मीडिया
मुंबई का मुलुंड रेलवे स्टेशन
इस रेलवे स्टेशन में शाम के बाद लोगों के चिल्लाने और रोने की आवाजें आती हैं।
फोटो- सोशल मीडिया
आंध्र प्रदेश का चित्तूर रेलवे स्टेशन
इस स्टेशन पर एक CRPF जवान हरी सिंह को ट्रेन से उतरने के बाद किसी बात पर RPF और TTE ने उन्हें खूब मारा और उनकी मौत हो गई। उनकी आत्मा आज भी भटकती है।