रक्षाबंधन पर बहन को भूलकर भी ना दें ये गिफ्ट

photo credit: social media
रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्‍त को मनाया जाएगा। इस साल भी रक्षा बंधन पर भद्रा बाधा डाल रही है। ऐसे में बहनें अपने भाई को शुभ समय पर ही राखी बांधे।
इस साल रक्षाबंधन के दिन सावन के आखिरी सोमवार का भी शुभ योग बना है।
रक्षा बंधन पर भाई अपनी बहन को भूलकर भी ऐसे गिफ्ट न दें क्योंकि इससे भाई-बहन के रिश्ते में दरार आ सकती है।
आइए आपको बताते हैं कि रक्षा बंधन की तिथि कब से कब तक रहेगी और भद्रा का साया कितने घंटे रहेगा।
रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन को गलती से भी घड़ी न दें। कहते हैं कि घड़ी जीवन में तरक्की रोकती हैं। घड़ी बंद हो जाने के कारण दुर्भाग्य आता है।
भाई अपनी बहन को रुमाल भी गिफ्ट में ना दें। ऐसा कहा जाता है कि रुमाल विदाई का प्रतीक माना जाता है। रुमाल देने से भाई-बहन के बीच में झगड़ा हो सकता है।
भाई बहन को नुकीली चीजें ना दें। ऐसी चीजें गिफ्ट में देने से वास्तु शास्त्र में अशुभ माना जाता है। रक्षाबंधन पर आप मिक्सर ग्राइंडर, चाकुओं का सेट, आइना या फोटो लव आदि भूलकर न दें।
रक्षा बंधन पर बहनों को कपड़े उपहार में देने की परंपरा नहीं है। भाई अपनी बहनों को भूलकर भी काले रंग के कपड़े उपहार में न दें। काला रंग दुख, दर्द और परेशानियों का प्रतीक माना जाता है।